विज्ञापन
This Article is From Feb 16, 2015

आईपीएल नीलामी : 16 करोड़ के रिकॉर्ड दाम पर बिके युवराज, जानिए कैसा रहा अन्य खिलाड़ियों का हाल

आईपीएल नीलामी : 16 करोड़ के रिकॉर्ड दाम पर बिके युवराज, जानिए कैसा रहा अन्य खिलाड़ियों का हाल
युवराज सिंह की फाइल फोटो
नई दिल्ली:

युवराज सिंह को टीम इंडिया में प्रदर्शन के आधार पर नहीं चुना गया। चयनकर्ता और कप्तान धोनी ने उन्हें इस लायक नहीं समझा कि वो वर्ल्ड कप खेलें। लेकिन बाज़ार ने उनके लिए आज रिकॉर्ड बोली लगाई और पिछले साल 14 करोड़ में उन्हें बैंगलोर रॉयल चैंलेंजर्स ने खरीदा था। इस बार दिल्ली ने उनके लिए 16 करोड़ की बोली लगाई।

लेकिन, युवराज अकेले नहीं थे, जिनकी लॉटरी लगी हो। एक नजर आईपीएल के सीज़न 8 के करोड़पति खिलाड़ियों पर डालते हैं।

- युवराज सिंह को 16 करोड़ में दिल्ली ने  
- दिनेश कार्तिक को 10.5 करोड़ में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने
- श्रीलंका के कप्तान एंजेसो मैथ्यूज़ को 7.5 करोड़ में दिल्ली ने खरीदा
- भारत के तेज गेंदबाज जहीर खान को किसी ने पहले राउंड में नहीं खरीदा, लेकिन आखिर में दिल्ली ने उन पर 4 करोड़ का दांव लगाया।
- न्यूज़ीलैंड के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बॉल्ट को 3 करोड़ 80 लाख की कीमत पर हैदराबाद सनराइज़र्स से खेलेंगे और भारत के लेग स्पिनर अमित मिश्रा को मिले साढ़े 3 करोड़ रुपये दिल्ली की और से खेलने के लिए मिला।

मगर ऐसा नहीं कि आईपीएल बाज़ार में सबकी चांदी हुई। क्रिकेट की दुनिया के कई सितारे ऐसे भी थे, जिन्हें खरीदना में किसी भी टीम को कोई दिलचस्पी नहीं थी।

- हाशिम अमला को खरीदने वाला नीलामी में कोई नहीं था।
- श्रीलंका की तिकड़ी कुमार संगकारा, महेला जयवर्धने और तिलकरत्ने दिलशान पर भी किसी ने भरोसा नहीं जताया
- न्यूज़ीलैंड के बल्लेबाज़ रॉस टेलर भी इस साल आईपीएल में नहीं बिके
- वहीं फिटनेस के दावे करने वाले इरफ़ान पठान पर दांव लगाना भी किसी टीम ने सही नहीं समझा

दिल्ली से इस पूरी नीलामी में दिल खोलकर पैसे खर्च किए, पर पिछले कई नीलामियों ने इतना तो बता दिया है कि बड़े दाम का मतलब बड़ा काम नहीं होता है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, टीम इंडिया, आईपीएल नीलामी, Yuvraj Singh, Team India, IPL Auction
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com