विज्ञापन
This Article is From Dec 19, 2023

IPL Auction 2024: ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला, जानिए नीलामी से जुड़ी सभी जानकारी

IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन 2024  (IPL Auction 2023) 19 दिसंबर को यानी आज दुबई (IPL Auction Dubai) में आयोजित होगा, पहली बार ऑक्शन देश के बाहर आयोजित होने वाला है.

IPL Auction 2024:  ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला, जानिए नीलामी से जुड़ी सभी जानकारी
IPL Auction Details

IPL Auction 2024: आईपीएल ऑक्शन 2024  (IPL Auction 2023) 19 दिसंबर को यानी आज दुबई (IPL Auction Dubai) में आयोजित होगा, पहली बार ऑक्शन देश के बाहर आयोजित होने वाला है. इस आईपीएल ऑक्शन में 77 स्थान के लिए कुल 333 खिलाड़ी शामिल होंगे जिनमें भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव, हर्षल पटेल और शार्दुल ठाकुर भी शामिल हैं जिन्हें दो करोड रुपए के बेस प्राइस पर रखा गया है. दरअसल, आईपीएल (IPL) संचालन परिषद ने फ्रेंचाइजी को 1166 खिलाड़ियों की सूची सौंपी थी.फ्रेंचाइजी की सलाह के बाद इन खिलाड़ियों की संख्या 333 कर दी गई. इनमें 214 भारतीय और 119 विदेशी खिलाड़ी हैं.दो खिलाड़ी एसोसिएट देशों के भी हैं.

यह भी पढ़ें: 'IPL Auction 2024: ऑक्शन में 333 खिलाड़ियों की किस्मत का होगा फैसला, जानिए नीलामी से जुड़ी सभी जानकारी

इस ऑक्शन में सभी 10 फ्रेंचाइजी कुल 262.95 करोड़ रुपए खर्च कर सकती हैं.  जो 77 स्थान उपलब्ध है उनमें से 30 स्थान विदेशी खिलाड़ियों के लिए हैं, इनमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों की फिर से अधिक मांग होगी क्योंकि वर्ल्ड कप विजेता कप्तान पैट कमिंस, वर्ल्ड कप फाइनल के नायक ट्रेविस हेड, विकेटकीपर जोस इंग्लिश और स्टार तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क दो करोड रुपए के बेस प्राइस वर्ग में शामिल हैं.

ऑक्शन की प्रक्रिया क्या होगी

ऑक्शन के तहत खिलाड़ियों को 19 अलग- अलग सेट में बांटा गया है. बल्लेबाज, तेज गेंदबाज, ऑलराउंडर और स्पिनर, विकेटकीपर , कैप्ड और अनकैप्ड खिलाड़ियों के सेट बनाए गए हैं. पहले कैप्ड और फिर अनकैफ्ड खिलाड़ियों की नीलामी होगी. कुल 23 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है तो 13 खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.5 करोड़ रुपये हैं. 

आईपीएल 2025 से पहले होगा मेगा ऑक्शन

यह एक  मिनी ऑक्शन है , इस ऑक्शन के बाद आईपीएल 2025 से पहले एक और मेगा ऑक्शन कराई जाएगी. इस बार 10 आईपीएल टीमों ने खिलाड़ियों के एक सेट को बरकरार रखा है और उनका सौदा किया है और वे अपने बचे स्लॉट भरने की कोशिश इस मिनी  ऑक्शन में करने वाले हैं.  यह ऑक्शन पिछले साल हुई मेगा ऑक्शन से अलग है.  इस ऑक्शन में टीम  अपने सही संतुलन खोजने और खामियों को दूर करने की कोशिश करते हुए खिलाड़ियों को खरीदने की कोशिश करते हैं.

इस बार ऑक्शन कहां होगा
इस बार आईपीएल का मिनी ऑक्शन दुबई में आयोजित होगा. पहली बार है जब देश के बाहर आईपीएल ऑक्शन को आय़ोजित कराया जा रहा है. 19 दिसंबर को ऑक्शन होगा. 

आईपीएल फ्रेंचाइजी के लिए कितने स्लॉट बचे हैं और पर्स में कितने पैसे हैं. 

Latest and Breaking News on NDTV

ऑक्शनर कौन है ? (Who is the auctioneer of IPL 2024)
इस बार आईपीएल ऑक्शन में ऑक्शनर की भूमिका मल्लिका सागर निभाने वाली हैं. , जिन्होंने हाल ही में 9 दिसंबर को डब्ल्यूपीएल ऑक्शन में भी मेजबानी की थी.

आईपीएल ऑक्शन कब शुरू होगा, और किस चैनल पर होगा लाइव टेलीकास्ट, लाइव स्ट्रीमिंग
खिलाड़ियों की नीलामी दुबई के कोका कोला एरिना में स्थानीय समयानुसार सुबह 11.30 बजे (भारतीय समयानुसार दोपहर 1:00 बजे) से शुरू होगी. इसे टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क* पर लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा, और JioCinema ऐप पर भी लाइव-स्ट्रीम किया जाएगा. (IPL 2024 auction Live Telecast in India)

आईपीएल ट्रेड विंडो ऑक्शन के बाद फिर से खुलेगा
आईपीएल मिनी ऑक्शन के बाद ट्रेड विंडो  को 20 दिसंबर से फिर से खोला जाएगा जो  मेगा टूर्नामेंट से एक महीने पहले फरवरी 2024 में बंद होगी. यानी ऑक्शन के बाद ही प्रेंचाइजी खिलाड़ियों की अदला-बदली फरवरी 2024 तक कर पाएंगे. इनपुट भाषा के साथ)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com