
ऑस्ट्रेलिया की सीमित ओवरों की टीम के कप्तान एरॉन फिंच (Aaron Finch) ने रविवार को स्वीकार किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (2021 IPL Auction) की हाल की नीलामी में उनका नहीं चुना जाना हैरान करने वाला नहीं था. संयुक्त अरब अमीरात में खेले गये आईपीएल 2020 में फिंच ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की तरफ से 22.3 की औसत से रन बनाए. वह केवल एक बार 50 रन से अधिक का स्कोर बना पाये.
Beating the Black Caps is the primary goal for Aaron Finch's side which could boast a few "bloody exciting" rookies #NZvAUS https://t.co/u8VGc5GR0y
— cricket.com.au (@cricketcomau) February 21, 2021
राहुल तेवतिया ने आतिशी पारी के साथ मनाया भारतीय टी20 टीम में चयन का जश्न
यही नहीं बिग बैश लीग (बीबीएल) में भी वह प्रभाव नहीं छोड़ पाये. उन्होंने मेलबर्न रेनेगडेस की तरफ से 13 पारियों में 13.76 की औसत से 179 रन बनाये थे. फिंच ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच की पूर्व संध्या पर पत्रकारों से कहा, ‘फिर से खेलना अच्छा होता. यह शानदार प्रतियोगिता है, लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरा नहीं चुना जाना अप्रत्याशित नहीं था.'
ईशान किशन को टी-20 टीम में मिला मौका तो मॉडल ने शेयर की पोस्ट, बोलीं- मुबारक हो मेरे क्यूटी..'
उन्होंने कहा, ‘मैं क्रिकेट खेलना पसंद करता लेकिन घर में कुछ समय बिताना बुरी बात नहीं है विशेषकर अगस्त से हमारा व्यस्त कार्यक्रम है जब हम ब्रिटेन के लिये रवाना होंगे. कुछ समय पृथकवास पर रहेंगे और जैव सुरक्षित वातावरण में काफी समय बिताएंगे.' फिंच ने कहा, ‘मुझे लगता है कि घर में रहकर खुद को फिर से तैयार करना अच्छा हो सकता है. मैं जानता हूं कि मेरी पत्नी निश्चित तौर पर इसको लेकर उत्साहित होगी.'
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने अपने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं