
IPL 2020 DC Vs SRH: अमित मिश्रा (Amit Mishara) ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ वॉर्नर के अलावा मनीष पांडे को आउट किया. आईपीएल में अब मिश्रा के 159 विकेट हो गए हैं. इसके अलावा टी-20 क्रिकेट में मिश्रा के 255 विकेट हो गए हैं. ऐसा कर लेग स्पिनर ने पीयूष चावला (Piyush Chawla) की बराबरी टी-20 क्रिकेट में कर ली है. चावला ने भी टी-20 क्रिकेट में अबतक 255 विकेट लिए हैं. टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाजों के लिस्ट में दोनों स्पिनर सबसे आगे हैं. इन दो गेंदबाजों के बाद तीसरे नंबर पर अश्विन हैं जिन्होंने टी-20 में अबतक 233 विकेट लिए हैं. बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज डीजे ब्रावो हैं जिन्होंने 506 विकेट लिए हैं. लसिथ मलिंगा (Lasith Malinga) ने 390 विकेट टी-20 में चटकाए हैं.
बता दें कि मिश्रा आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज भी बन गए हैं. आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने लसिथ मलिंगा हैं, जिनके नाम 170 विकेट दर्ज है. आईपीएल के इतिास में 3 हैट्रिक विकेट लेने वाले मिश्रा इकलौते गेंदबाज हैं.
With two wickets both @MishiAmit and Piyush Chawla have 255 wickets in T20 equally! most for an Indian bowler
— SportsAmaze (@Sports_amaze) September 29, 2020
The next best is 237 wickets by @ashwinravi99 and for pacer highest is by @Vinay_Kumar_R who has 194 wickets!@MishiAmit 1 short of 100 wickets for #DelhiCapitals
आईपीेल के 11वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले खेलते हुए हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 162 रन बनाए. हैदराबाद की ओर से बेयरस्टो ने 53, वॉर्नर ने 45 और विलियमसन ने 41 रनों की पारी खेली.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं