विज्ञापन
This Article is From Apr 10, 2015

माही के विजय रथ को रोकने के लिए क्या करेंगे हैदराबादी कप्तान डेविड वॉर्नर?

नई दिल्‍ली : आईपीएल-8 के पहले शनिवार को दो मैच खेले जाने हैं। दो बार की चैंपियन चेन्नई की टक्कर हैदराबाद से है जबकि रात आठ बजे ईडन गार्डन्स पर कोलकाता नाइटराइडर्स की टक्कर विराट कोहली की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी।

दो बार चैंपियन और पांच बार फ़ाइनल तक का सफ़र तय कर चुकी चेन्नई टीम के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी आईपीएल या शॉर्ट फ़ॉर्मेट में जो भी करते हैं उनका दांव सही पड़ता है। दिल्ली के ख़िलाफ़ चेन्नई का पहला मुक़ाबला चाहे जितनी नज़दीकी रही हो घरेलू मैदान पर जीत के बाद चेन्नई के हौसले बुलंद हैं। हैदराबाद की टीम संतुलित तो नज़र आती है लेकिन चेन्नई के ख़िलाफ़ उनकी चुनौती फ़िलहाल आसान नहीं नज़र आती।

माही मैजिशियन हैं, बात टी-20 की हो तो उनका जादू और भी सर चढ़कर बोलता है। IPL-8 के अपने पहले मैच में दिल्ली को एक रन से शिकस्त दिलवाने में एक बार फिर कप्तान धोनी की रणनीति बेहद कारगर साबित हुई। कप्तान धोनी ये ज़रूर चाहेंगे कि हैदराबाद के ख़िलाफ़ उनके बल्लेबाज़ बेहतर चलें ताकि मुक़ाबला फिर से आख़िरी लम्हों तक ना ख़िंचे।

घरेलू मैदान पर ब्रेंडन मैक्कुलम सहित ड्वेन स्मिथ, फ़ाफ़ डूप्लेसी, सुरेश रैना और रविन्द्र जडेजा जैसे बल्लेबाज़ कप्तान धोनी की ताक़त हैं। पिछले मैच में मैन ऑफ़ द मैच रहे आशीष नेहरा, वर्ल्ड कप के बाद आत्मविश्वास से भरे आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और टीम इंडिया के नए स्टार मोहित शर्मा किसी भी विपक्षी टीम पर अंकुश लगाने का माद्दा रखते हैं।

बतौर कप्तान ऑस्ट्रेलियाई स्टार बल्लेबाज़ डेविड वॉर्नर का रिकॉर्ड अबतक आईपीएल में अच्छा नहीं रहा है। लेकिन वॉर्नर अपने आक्रामक तेवर के लिए जाने जाते हैं। इसके अलावा शिखर धवन हैदराबाद के स्टार बल्लेबाज़ हैं जिनपर उनकी टीम और फ़ैन्स को बड़ा भरोसा रहेगा। इसके अलावा रणजी में हाल ही में ट्रिपल सेंचुरी लगाने वाले लोकेश राहुल, 100 टी20 खेल चुके नमन ओझा और न्यूज़ीलैंड के केन विलियम्सन हैदराबाद के बल्लेबाज़ी क्रम को मज़बूत करते नज़र आते हैं।

हाल ही में ईशांत शर्मा ने बयान दिया कि वो कप्तान धोनी के लिए 24वें माले से भी छलांग लगा सकते हैं। लेकिन चेन्नई के ख़िलाफ ना सिर्फ़ ईशांत बल्कि प्रवीण कुमार, घातक ट्रेंट बोल्ट, डेल स्टेन और स्विंग किंग भुवनेश्वर कुमार के लिए इम्तिहान का मौक़ा होगा। पहले मैच में हैदराबाद ने जीत हासिल की तो सीज़न 8 में ये टीम और इसके फ़ैन्स बड़े नतीजे की उम्मीद कर सकते हैं।

टीमें इस प्रकार हैं :
चेन्नई सुपर किंग्स :
एमएस धोनी (कप्तान), सुरेश रैना, आर अश्विन, रविन्द्र जडेजा, ब्रेंडन मैक्कुलम, ड्वेन ब्रावो, ड्वेन स्मिथ, फ़ाफ़ डूप्लेसी, मैट हैनरी, सैमुअल बद्री, माइकल हसी, काइल एबट, मोहित शर्मा, पवन नेगी, आशीष नेहरा, बाबा अपराजित, ईश्वर पांडेय, मिथुन मन्हास, रोनित मोरे, राहुल शर्मा, अंकुश बैन्स, इरफ़ान पठान, प्रत्यूष सिंह, एकलव्य द्विवेदी और एंड्रयू टाई।

सनराइज़र्स हैदराबाद : डेविड वॉर्नर (कप्तान), शिखर धवन, लोकेश राहुल, नमन ओझा, केन विलियम्सन, डेल स्टेन, मॉइज़ेज़ हेनरिकेस, इयन मॉर्गन, रवि बोपारा, ट्रेंट बोल्ट, परवेज़ रसूल, कर्ण शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, ईशांत शर्मा, आशीष रेड्डी, रिकी भुई, चामा मिलिंद, लक्ष्मी रतन शुक्ला, प्रवीण कुमार, हुनमा विहारी, प्रशांत पद्मनाभन और सिद्धार्थ कौले।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-8, चेन्नई सुपरकिंग्‍स, सनराइजर्स हैदराबाद, महेंद्र सिंह धोनी, डेविड वॉर्नर, IPL 8, Chennai Super Kings, Sunrisers Hyderabad, Mahendra Singh Dhoni, David Warner
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com