विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2015

आईपीएल 8 : बारिश की भेंट चढ़ा कोलकाता और राजस्थान के बीच का मैच

कोलकाता:
पिछले बार की चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स का राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ रविवार को ईडन गार्डन्स में होने वाला इंडियन प्रीमियर लीग का घरेलू मैच भारी बारिश और आंधी के कारण एक भी गेंद फेंके बिना रद्द हो गया।

मैदानी अंपायर रिचर्ड इलिंगवर्थ और राजेश देशपांडे ने शाम 6 बजकर 50 मिनट पर चौथा निरीक्षण करने के बाद अंतिम फैसला किया, जिसके बाद दोनों टीमों के कप्तानों गौतम गंभीर और शेन वाटसन को हाथ मिलाते देखा गया।

मैच शुरू होने का इंतजार कर रहे प्रशंसकों को बुरी खबर हालांकि सवा सात बजे मिली, जब यह घोषणा हुई कि मैच रद्द कर दिया गया है और टिकट राशि 28 अप्रैल के बाद से वापस की जाएगी।

दोनों टीमों को मैच रद्द होने से एक-एक अंक मिला। राजस्थान रॉयल्स की टीम अब चेन्नई सुपरकिंग्स (10 अंक) को पछाड़कर आईपीएल अंक तालिका में 11 अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। दूसरी तरफ, केकेआर की टीम 6 मैचों में 7 अंक के साथ अंक तालिका में तीसरे स्थान पर बनी हुई है।

इससे पहले मैच शुरू होने के निर्धारित समय से दो घंटे पहले दोपहर 2 बजे तेज बारिश होने लगी और पूरे मैदान को कवर से ढक दिया गया। झारखंड और इससे जुड़े दक्षिण बंगाल के हिस्सों में चक्रवात के कारण हुई यह बारिश लगभग तीन घंटे तक चली।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपाएल 8, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, ईडन गार्डन्स, IPL-8, Kolkata Knight Riders, Rajasthan Royals, Eaden Gardens, बारिश, Rain