टीम इंडिया के लाजिस्टिक मैनेजर एमए सतीश को स्वदेश भेज दिया गया है। इंडिया सीमेंट्स के कर्मचारी को राष्ट्रीय टीम में सहयोगी स्टाफ का पद देने संबंधित विवाद के बीच ऐसा किया गया।
सतीश शनिवार को ट्रेनिंग सत्र में अनुपस्थित थे, टीम इंडिया के मैनेजर डॉ आरएन बाबा ने देर रात ईमेल भेजकर सूचित किया कि सतीश को स्वदेश भेज दिया गया। ईमेल में हालांकि ऐसा करने के पीछे कोई कारण नहीं बताया गया है, लेकिन यह स्पष्ट था क्योंकि इंडिया सीमेंट्स के कर्मचारी होने के नाते, उनके पद पर पिछले कुछ समय से सवाल उठ रहे थे।
बाबा ने ईमेल में लिखा, ‘‘मैं आप सभी को सूचित करना चाहूंगा कि एमए सतीश (भारतीय टीम के लाजिस्टिक मैनेजर) जल्द ही भारत लौट जायेंगे और जल्द ही टीम में उनकी जगह किसी को लाया जायेगा। सप्ताहांत होने के कारण वीजा प्रक्रिया में देरी हो रही है।’’
उच्चतम न्यायालय के आदेश के कारण एन श्रीनिवासन अपने पद से हट गये हैं, तो हर तरफ इंडिया सीमेंट्स के कर्मचारी सतीश के बारे में सवाल उठ रहे थे। सतीष ने बल्कि रसेल राधाकृष्णन की जगह ली थी और वह भी तमिलनाडु क्रिकेट संघ से ही थे। रसेल पिछले साल तक चेन्नई सुपरकिंग्स के मीडिया मैनेजर थे।
बाबा भी तमिलनाडु क्रिकेट संघ के अधिकारी हैं लेकिन वह इंडिया सीमेंट्स के कर्मचारी नहीं हैं।
सतीश के हटने से टीम इंडिया में अब इंडिया सीमेंट्स के दो कर्मचारी कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और आफ ब्रेक गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन मौजूद हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं