विज्ञापन
This Article is From Apr 30, 2013

आईपीएल-6 : वॉरियर्स से हिसाब बराबर करना चाहेंगे सुपर किंग्स

पुणे: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण के तहत मंगलवार को सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में स्थानीय टीम पुणे वॉरियर्स इंडिया का सामना दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगा। सुपर किंग्स चेन्नई में वॉरियर्स के हाथों मिली हार का हिसाब बराबर करना चाहेंगे।

वॉरियर्स ने 19 अप्रैल को एमए चिदम्बरम स्टेडियम में खेले गए अपने एक मुकाबले में सुपर किंग्स को हराया था। यह सुपर किंग्स पर चेन्नई में वॉरियर्स की पहली जीत थी।

अब जबकि सुपर किंग्स मंगलवार को पुणे का दौरा करेगी, आरोन फिंच के नेतृत्व में खेल रही यह टीम महेंद्र सिंह धोनी की टीम पर इस सत्र में लगातार दूसरी जीत चाहेगी।

यह अलग बात है कि लगातार दूसरी जीत के लिए उसे अपना श्रेष्ठ खेल दिखाना होगा क्योंकि सुपर किंग्स शानदार लय में चल रहे हैं। सुपर किंग्स जैसी संतुलित टीम किसी भी हाल में वॉरियर्स जैसी औसत टीम से हारना नहीं चाहेगी और इसी कारण वॉरियर्स के साथ होने वाले दूसरे मुकाबले को लेकर धोनी की सेना कुछ ज्यादा ही गम्भीर होगी।

वॉरियर्स के लिए जहां मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं वहीं सुपर किंग्स बेहतरीन लय में हैं। वॉरियर्स को अपने अंतिम मैच में रविवार को दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ हार मिली थी जबकि सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को बुरी तरह रौंद दिया था।

अंक तालिका में दोनों टीमों के बीच जमीन-आसमान का अंतर है। वॉरियर्स नौ मैचों में चार अंकों के साथ नौ टीमों की तालिका में सबसे नीचे हैं। उनके खाते में सात हार आई है जबकि सुपर किंग्स का आंकड़ा बिल्कुल इसके उलट है। उसने नौ में से सात मैच जीते हैं और 14 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आईपीएल-6, चेन्नई सुपरकिंग्स, पुणे वॉरियर्स, IPL-6, Chennai Superkings, Pune Warriors