नई दिल्ली:
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के छठे संस्करण में मंगलवार को पहले क्वालिफायर मुकाबले में जब दो बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला बेहतरीन फॉर्म में चल रही मुम्बई इंडियंस के साथ होगा तो दोनों ही टीमें जीत हासिल कर सीधे आईपीएल के खिताबी मुकाबले में पहुंचना चाहेंगी।
इस मैच में जीतने वाली टीम 26 मई को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाला आईपीएल-6 का फाइनल मुकाबला खेलेगी। वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और अवसर मिलेगा।
पहले क्वालीफायर में जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा लेकिन हारने वाली टीम को फाइनल में स्थान बनाने का दूसरा मौका मिलेगा। वह इसके लिए पहले एलिमिनेटर में हारने वाली टीम के साथ दूसरे क्वालीफायर में दो-दो हाथ करेगी।
इस लिहाज से मुम्बई इंडियंस और सुपर किंग्स के पास फाइनल मे स्थान बनाने के दो-दो मौके हैं लेकिन इनमें से कोई भी टीम दूसरे मौके की चाहत नहीं रखना चाहेगी और पहले मौके को भुनाते हुए फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। इस लिहाज से यह मुकाबला आर या पार का होगा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पहला क्वालिफायर और पहला एलिमिनेटर चेन्नई में होने थे लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ियों के चेन्नई में खेलने को लेकर जारी राजनीतिक विरोध के कारण आयोजन समिति ने इन मैचों को दिल्ली स्थानांतरित करने का फैसला किया।
पहले एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। राजस्थान और सनराइजर्स ने 20-20 अंकों के साथ प्लेऑफ दौर में जगह बनाई है जबकि सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियंस ने लीग स्तर पर 22-22 अंक जुटाए हैं।
लीग स्तर पर सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियंस ने 16 में से 11-11 मैच जीते लेकिन दोनों टीमें अपना-अपना अंतिम लीग मैच हार गईं। इससे हालांकि उनके प्लेऑफ के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ा लेकिन अगर मुम्बई ने अपने अंतिम मैच में किंग्स इलेवन को हरा दिया होता तो वह तालिका में शीर्ष पर रहती।
बहरहाल, लीग स्तर बीत चुका है और अब आगे की लड़ाई बिल्कुल नए तरीके से लड़ी जानी है। सुपर किंग्स और मुम्बई के बीच किसी तरह की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि दोनों शक्ति के लिहाज से लगभग बराबर हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली के गर्म मौसम में कौन सी टीम मंगलवार को बेहतर खेल दिखाते हुए आईपीएल-6 के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बनने का गौरव हासिल करना चाहेगी।
दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों के लिए कोटला में दो प्लेऑफ मैच खेला जाना एक तोहफे की तरह है और इसमें कोई शक नहीं कि उन्हें दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि यह मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच होगा, जो शक्ति सम्पन्न भी हैं और रणनीतिक लिहाज से सफल भी।
आंकड़ों की बात की जाए तो फिलहाल मुम्बई का पलड़ा भारी है क्योंकि उसने लीग स्तर पर दोनों मुकाबलों में सुपर किंग्स को हराया है। मुम्बई ने 6 अप्रैल को चेन्नई में ही सुपर किंग्स को नौ रनों से मात देने के बाद अपने घर में उसे 60 रनों के विशाल अंतर से हराया था।
उस मैच में सुपर किंग्स 79 रनों के कुल योग पर आउट हो गए थे। यह आईपीएल-6 में उनका न्यूनतम स्कोर है। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही मुम्बई इंडियंस टीम जहां इस मनोवैज्ञानिक बढ़त का लाभ उठाना चाहेगी वहीं सुपर किंग्स के दिग्गज उसे ऐसा करने से रोकना चाहेंगे।
इस मैच में जीतने वाली टीम 26 मई को ईडन गार्डन्स स्टेडियम में होने वाला आईपीएल-6 का फाइनल मुकाबला खेलेगी। वहीं, हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और अवसर मिलेगा।
पहले क्वालीफायर में जीतने वाली टीम को सीधे फाइनल में प्रवेश मिलेगा लेकिन हारने वाली टीम को फाइनल में स्थान बनाने का दूसरा मौका मिलेगा। वह इसके लिए पहले एलिमिनेटर में हारने वाली टीम के साथ दूसरे क्वालीफायर में दो-दो हाथ करेगी।
इस लिहाज से मुम्बई इंडियंस और सुपर किंग्स के पास फाइनल मे स्थान बनाने के दो-दो मौके हैं लेकिन इनमें से कोई भी टीम दूसरे मौके की चाहत नहीं रखना चाहेगी और पहले मौके को भुनाते हुए फाइनल में प्रवेश करना चाहेगी। इस लिहाज से यह मुकाबला आर या पार का होगा।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के मुताबिक पहला क्वालिफायर और पहला एलिमिनेटर चेन्नई में होने थे लेकिन श्रीलंकाई खिलाड़ियों के चेन्नई में खेलने को लेकर जारी राजनीतिक विरोध के कारण आयोजन समिति ने इन मैचों को दिल्ली स्थानांतरित करने का फैसला किया।
पहले एलिमिनेटर में राजस्थान रॉयल्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद के साथ होगा। राजस्थान और सनराइजर्स ने 20-20 अंकों के साथ प्लेऑफ दौर में जगह बनाई है जबकि सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियंस ने लीग स्तर पर 22-22 अंक जुटाए हैं।
लीग स्तर पर सुपर किंग्स और मुम्बई इंडियंस ने 16 में से 11-11 मैच जीते लेकिन दोनों टीमें अपना-अपना अंतिम लीग मैच हार गईं। इससे हालांकि उनके प्लेऑफ के नतीजे पर कोई असर नहीं पड़ा लेकिन अगर मुम्बई ने अपने अंतिम मैच में किंग्स इलेवन को हरा दिया होता तो वह तालिका में शीर्ष पर रहती।
बहरहाल, लीग स्तर बीत चुका है और अब आगे की लड़ाई बिल्कुल नए तरीके से लड़ी जानी है। सुपर किंग्स और मुम्बई के बीच किसी तरह की तुलना नहीं की जा सकती क्योंकि दोनों शक्ति के लिहाज से लगभग बराबर हैं।
अब देखने वाली बात होगी कि दिल्ली के गर्म मौसम में कौन सी टीम मंगलवार को बेहतर खेल दिखाते हुए आईपीएल-6 के फाइनल में पहुंचने वाली टीम बनने का गौरव हासिल करना चाहेगी।
दिल्ली के क्रिकेट प्रेमियों के लिए कोटला में दो प्लेऑफ मैच खेला जाना एक तोहफे की तरह है और इसमें कोई शक नहीं कि उन्हें दिलचस्प मुकाबला देखने को मिलेगा क्योंकि यह मुकाबला दो ऐसी टीमों के बीच होगा, जो शक्ति सम्पन्न भी हैं और रणनीतिक लिहाज से सफल भी।
आंकड़ों की बात की जाए तो फिलहाल मुम्बई का पलड़ा भारी है क्योंकि उसने लीग स्तर पर दोनों मुकाबलों में सुपर किंग्स को हराया है। मुम्बई ने 6 अप्रैल को चेन्नई में ही सुपर किंग्स को नौ रनों से मात देने के बाद अपने घर में उसे 60 रनों के विशाल अंतर से हराया था।
उस मैच में सुपर किंग्स 79 रनों के कुल योग पर आउट हो गए थे। यह आईपीएल-6 में उनका न्यूनतम स्कोर है। रोहित शर्मा की कप्तानी में खेल रही मुम्बई इंडियंस टीम जहां इस मनोवैज्ञानिक बढ़त का लाभ उठाना चाहेगी वहीं सुपर किंग्स के दिग्गज उसे ऐसा करने से रोकना चाहेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं