विज्ञापन
This Article is From Apr 27, 2012

पुणे वॉरियर्स के साथियों से मिले युवराज

पुणे: कैंसर से उबर रहे क्रिकेटर युवराज सिंह आज इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी पुणे वॉरियर्स के साथी खिलाड़ियों से मिले। वह काफी खुश थे और यहां अपनी टीम के डेक्कन चार्जर्स के खिलाफ आईपीएल मैच का लुत्फ उठाते हुए दिखाई दिए। युवराज इस महीने के शुरू में अमेरिका से उपचार कराकर लौटे हैं और आने के बाद पहली बार स्टेडियम में दिखाई दिए। वह सुब्रत रॉय सहारा स्टेडियम में दर्शकों की ओर हाथ से इशारा करते हुए नजर आए, जहां उन्होंने टीम के साथियों से बातचीत की।

टीम के मालिक सुब्रत रॉय के बेटे सीमांतो रॉय से बातचीत के बाद वह रोबिन उथप्पा और मुरली कार्तिक से गले मिले। युवराज ने कहा कि वह अब बेहतर महसूस कर रहा हूं और दो या तीन महीने के समय में वापसी का लक्ष्य बनाए हैं। उन्होंने पिछले सत्र में पुणे वॉरियर्स की कप्तानी की थी। युवराज ने मैच से पहले कहा, ‘‘मैं अब बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं ऑर्गेनिक खाना खा रहा हूं। इसका स्वाद अच्छा नहीं होता, लेकिन मुझे यही खाना होता है। मैंने ज्यादा पैदल चलना शुरू कर दिया है। मैं समय के बारे में नहीं बता सकता कि मैं कब वापसी करूंगा। शायद दो या तीन महीने में। यह मेरे शरीर पर निर्भर करता है। उम्मीद है कि मैं जल्द ही वापसी करूंगा।’’

युवराज ने संकट की घड़ी में साथ निभाने के लिए अपने प्रशंसकों, दोस्तों और शुभचिंतकों का शुक्रिया भी अदा किया। युवराज ने कहा, ‘‘मैं आज खेलना चाहता था, लेकिन मैं खुश हूं कि मैंने कुछ गेंद खेली और अपनी टीम के साथियों को देखा। मैं अपने दोस्तों और दर्शकों को देखकर खुश हूं। अपनी टीम के साथियों और दोस्तों के बीच आकर अच्छा महसूस कर रहा हूं। आज का दिन विशेष है।’’ भावुक युवराज ने कहा, ‘‘जब मुझे कैंसर का पता चला, तो मुझे विश्वास ही नहीं हुआ। लेकिन जिंदगी का यही तरीका है। मैंने बड़ी जंग लड़ी है, यह मेरे और परिवार के लिए मुश्किल समय रहा है। मुझे बहुत समर्थन और प्यार मिला। अगर आपके पास आपके परिवार का समर्थन है, तो इससे मदद मिलती है। मेरे पास देश का समर्थन था।’’

उन्होंने कहा, ‘‘जिस क्षण मैं पूरी तरह ठीक हो जाऊंगा, आशा है कि मैं जल्द वापसी कर सकता हूं। कीमोथरेपी मुश्किल होती है, लेकिन मैं सकारात्मक था। मैं प्रशंसकों, दोस्तों और बीसीसीआई का उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं।’’ आईपीएल में पुणे वॉरियर्स के पास मौजूद अवसरों के बारे में युवराज ने कहा, ‘‘टीम अच्छा खेल रही है। दादा (सौरव गांगुली) टीम का अच्छी तरह नेतृत्व कर रहे हैं। युवा खिलाडी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। हो सकता है कि हम फाइनल तक चले जाएं।’’ पुणे के कप्तान गांगुली इस बात से खुश थे कि युवराज टीम का मनोबल बढ़ाने यहां आए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
युवराज सिंह, पुणे वॉरियर्स, आईपीएल, आईपीएल-5, IPL, IPL-5, Indian Premier League, इंडियन प्रीमियर लीग, Yuvraj Singh
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com