विज्ञापन
This Article is From May 15, 2012

आईपीएल मैच के दौरान खिलाड़ियों में झड़प, लगा जुर्माना

बेंगलूर: मुम्बई इंडियंस टीम के बल्लेबाज अम्बाती रायडू और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल पर सोमवार रात यहां एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के पांचवें संस्करण के लीग मुकाबले में अभद्र और अपमानजनक भाषा के इस्तेमाल पर जुर्माना लगाया गया है।

आईपीएल की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, रायडू को आईपीएल आचार संहिता के लेवल दो के अुनच्छेद 2.2.8 का दोषी पाया गया और उनपर मैच फीस का सौ फीसदी जुर्माना लगाया गया।

पटेल को खेल भावना का अपमान करने और रायडू पर आक्रामक होकर जवाब देने के लिए उन्हें फटकार लगाई गई है और उनपर मैच फीस का 25 फीसदी जुर्माना लगाया गया। रायडू को आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक के अनुच्छेद 2.1.8 का दोषी पाया गया। उल्लेखनीय है कि दोनों खिलाड़ियों ने अपनी गलती स्वीकार कर ली है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
IPL-5, Rayudu, Harshal Patel, Spat, आईपीएल-5, रायडू और पटेल में कहासुनी
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com