
पंजाब किंग्स के बल्लेबाज शशांक सिंह ने शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) के सीजन से ठीक पहले बड़ी भविष्यवाणी की है. शशांक ने कहा है क इस बार पंजाब किंग्स की टीम प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर रहते हुए समापन करेगी. पंजाब किंग्स ने शशांक को 5.50 करोड़ रुपये में रिटेन किया था. एक शो में शशांक से जब साल 2025 की उनकी पसंदीदा शीर्ष चार टीमों के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'पंजाब किंग्स नंबर-1 है. और मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि मैं इस टीम से हूं. मैं ऐसा कह रहा हूं कि इस बार पंजाब की टीम प्वाइंट्स टेबल में बतौर नंबर-1 टीम के रूप में समापन करेगी. पंजाब की टीम शीर्ष दो टी में एक रहेगी. उसके बाद हैदराबाद की टीम बहुत अच्छी है. आरसीबी भी अच्छी टीम है, तो वहीं मुंबई और चेन्नई में से कोई एक टीम शीर्ष चार टीमों में से एक रहेगी.'
यह भी पढ़ें:
अय्यर, पोंटिंग की जुगलबंदी करेगी काम?
बता दें कि पंजाब उन पांच टीमों में से एक है, जिसने सभी पिछले संस्करणों में भाग लिया है, लेकिन यह टीम केवल एक ही बार साल 2014 में टेबल में टॉप पर रह सकी. साल 2014 में जॉर्ज बैली ने टीम का नेतृत्व किया था, लेकिन यह टीम अभी तक खिताब अपनी झोली में नहीं डाल सकी है. इस पार स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर पंजाब का नेतृत्व करेंगे. उनकी कप्तानी में ही पिछली बार केकेआर ने खिताब जीता था. इस बार पंजाब ने अय्यर को 26.75 करोड़ रुपये में खरीदा है. वहीं, पंजाब ने ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग को हेड कोच के रूप में लिया है.
पंजाब का पहला मैच 25 को
इन दोनों के अलावा कंगारू दिग्गज ग्लेन मैक्सवेल के आने से भी पंजाब को मजबूती मिली है. मैक्सी ने साल 2014 में पंजाब को फाइनल तक पहुंचाने में अहम रोल निभाया था. वैसे पिछले दस सीजन में पंजाब प्ले-ऑफ के लिए क्वालीफाई करने में नाकाम रहा है. टीम मंगलवार को गुजरात के खिलाफ अभियान का आगाज करेगी. यह मुकाबला नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं