आईपीएल की मेगा ऑक्शन भी बहुत ही गजब है! यहां दिन विशेष पर बड़े-बड़े नाम धराशायी हो जाते हैं, तो कइयों को ऐसी लॉटरी निकल पड़ती है कि एक बार को सहजा विश्वास ही नहीं होता. ऐसा हालिया सालों में एक नहीं, बल्कि कई बार देखने को मिला है. और इस बार रविवार को यूएई (UAE) के जेद्दा में शुरू हुई दो दिनी मेगा ऑक्शन के पहले दिन ही यह लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल के मामले में भी देखने को मिला, जिन्होंने इतिहास रच दिया. चहल को पंजाब किंग्स ने पूरे 18 करोड़ रुपये में खरीदा. और चहल को मिली यह रकम पूर्व क्रिकेटरों के साथ फैंस के बीच भी चचा का विषय बनी हुई है.
जबर्दस्त जंग हुई टीमों के बीच
युजवेंद्र चहल दो करोड़ के बेस प्राइस के साथ रिंग में उतरे थे, तो बोली से साफ था कि चहल पर चेन्नई और गुजरात की बारीक नजर थी. दोनों के बीच अच्छी खासी रेस चली और जब मामला गुजरात की ओर से 5.75 करोड़ पर पहुंचा, तो यहां से पंजाब ने 6.25 करोड़ का कार्ड खेल दिया. यहां से चेन्नई और गुजरात दोनों ही रेस से हट गए और मुकाबला पंजाब और लखनऊ के बीच हो गया. एक स्टेज (13.75 करोड़) पर लखनऊ ने भी हथियार डाल दिए. यहां से रेस हैदराबाद और पंजाब के बीच हो गई.
...और चहल ने इतिहास रच दिया
रेस ऐसी भयावह चली कि न ही हैदराबाद ही हार मानने को राजी था और न ही पंजाब किंग्स. जीत आखिर में पंजाब के हाथ लगी, जिसने चहल को 18 करोड़ के साथ अपने पाल में ले लिया. इसी के साथ ही युजवेंद्र चहल आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा कीमत पर बिकने वाले स्पिनर बन गए.
पिछले साल खेला था आखिरी मैच
चहल ने भारत के लिए अपना आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच 13 अगस्त 2023 को खेला था, जो लॉडरहिल में 13 अगस्त को विंडीज के खिलाफ एक टी20 मुकाबला था. उसके बाद से ही चहल टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्हें बहुत उम्मीद थी टी20 विश्व कप में खेलने की, लेकिन उनका वह सपना भी पूरा नहीं हुआ. बहरहाल, अब उन पर इतना पैसा छप्पर फाड़ कर बरसा है, जिसने उन्हें और परिवार को गदगद कर दिया होगा. युजवेंद्र चहल पिछले तीन साल से राजस्थान रॉयल्स से सालना साढ़े छह करोड़ रुपये सैलरी पा रहे थे, यह आईपीएल में उनका अधिकतम वेतन था. लेकिन अब उनके वेतन मे लगभग तीन गुने का इजाफा हुआ है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं