इंडियन प्रीमियर लीग की नीलामी को एक तरह से खिलाड़ी विशेष का "साल का शेयर" भी कहा जा सकता है. कोई नहीं जानता कि कब किसका रेट आसमान छू जाए, और किसके रेट कब एकदम जमीन पर आ गिरें. रविवार को यूएई (UAE) के जेद्दा में रविवार को शुरू हुई दो दिनी मेगा ऑक्शन (IPL 2025 mega Auction) के पहले दिन ऐसे कई उदाहरण देखने को मिले. सबसे बड़ा उदाहरण वेंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer's creates history) का रहा, तो कुछ ऐसा ही पिछले साल 19 दिसंबर को हुई मिनी ऑक्शन में भी देखने को मिला, जब उत्तर प्रदेश के समीर रिजवी सभी को हैरान करते हुए सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने थे.
टीम मिली चेन्नई, पाया था 42 गुना पैसा
पिछले साल समीर अपने बेस प्राइस 20 लाख रुपये की कीमत पर बोली में उतरे और उन पर छप्पर फाड़कर पैसा बरसा. तब चेन्नई ने यूपी के इस बल्लेबाज को 8.40 करोड़ रुपये की कीमत पर खरीदा था. और इस कीमत के साथ समीर रिजवी मिनी ऑक्शन में सबसे ज्यादा रकम पाने वाले अनकैप्ड प्लेयर बने थे, लेकिन चेन्नई के लिए यह सौदा बहुत ही ज्यादा महंगा साबित हुआ. नतीजा यह रहा कि मेगा ऑक्शन में समीर रिजवी के दाम एकदम फर्श से अर्श पर आ गिरे. इस बार चेन्नई ने उनके लिए बोली लगाई जरूर, लेकिन बेस प्राइस तीस लाख से शुरू हुई बोली पर चेन्नई ने 90 लाख पर ही हाथ खड़े कर दिए. और आखिर में रिजवी को दिल्ली के साथ 95 लाख रुपये पर ही संतोष होना पड़ा.
इस वजह से हुआ समीर का ऐसा हाल
समीर यूपी की घरेलू लीग में आतिशी पारियों से फ्रेंचाइजी मैनेजरों की नजर में आए थे, लेकिन चेन्नई की उम्मीदों पर वह धड़ाम से जमीं पर गिरे. पिछले साल खेले 8 मैचों की 5 पारियों में समीर सिर्फ 12.75 के औसत से कुल 51 रन ही बना सके. उनका बेस्ट स्कोर सिर्फ 21 का रहा. जाहिर है कि यहां से "शेयर प्राइस" नीचे आना ही आना था. और यह करीब साढ़े आठ करोड़ रुपये से 95 लाख पर आ गया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं