
न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियम्स ने बड़ी भविष्यवाणी करते हुए कहा कि उन्हें आने वाले समय के 'फैब फोर' दिखाई पड़ रहे. उन्होंने इन फैब फोर में दो भारतीयों के नाम का भी जिक्र किया है. हालांकि, विलियमसन ने कुल मिलाकर पांच नाम बताए. पूर्व कप्तान ने भविष्य के फैब फोर में यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, रचिन रवींद्र, हैरी ब्रूक और कैमरून ग्रीन का नाम लिया. विलिमयसन इस साल आईपीएल का हिस्सा नहीं हैं क्योंकि किसी भी फ्रेंचाइजी ने उनके नाम पर दांव नहीं लगाया था. और इसके बाद वह मेगा इवेंट में कमेंट्री करते दिखाई पड़ रहे हैं. विलियमसन ने हाल ही में मुंबई का दौरा किया और एक स्थानीय अकादमी में उभरते हुए युवा खिलाड़ियों के साथ ट्रेनिंग में हिस्सा लिया.
इस दौरान विलियमसन ने कुछ युवा खिलाड़ियों के साथ हल्की-फुल्की बातचीत की. इस दौरान एक युवा ने सवाल किया कि वह किस खिलाड़ी का शॉट 'चुराना' पसंद करेंगे. इस पर विलिमयसन ने बिना समय गंवाए कहा, 'मैं कोहली का फ्लिक शॉट लेना पसंद करूंगा.'
बातचीत के दौरान विलियमसन ने बड़े होने के दौरान सचिन तेंदुलकर को अपने आदर्श होने का खुलासा करते हुए कहा,'मेरे आदर्श वह खिलाड़ी थे, जो उस मैदान पर खेले जिस पर हम फिलहाल हैं. वह सचिन तेंदुलकर थे. वह अभी भी कभी-कभी खेलते है.' विलियमसन जल्द ही जिंबाब्वे के दौरे पर जाने वाली कीवी टीम में खेलते दिखाई पड़ सकते हैं. यह द्विपक्षीय दौरा जुलाई में होगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं