
IPL 2025 Final Prediction: IPL 2025 में चार टीमें प्लेऑफ में पहुंच गई है. पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस की टीम प्लेऑफ में अपनी जगह बना पाने में सफल हो गई है. अब सबसे बड़ा सवाल उठता है कि इन चार टीमों में से वो दो टीम कौन सी होगी, जो आईपीएल 2025 का फाइनल खेलेगी (IPL 2025 Final). ऐसे में भारत के पूर्व दिग्गज रॉबिन उथप्पा ने आईपीएल 2025 के फाइनल को लेकर भविष्यवाणी की है और दो टीमों के नाम बताएं हैं जो इस बार आईपीएल का फाइनल खेल सकती है. पूर्व भारतीय खिलाड़ी ने मुंबई इंडियंस को फाइनलिस्ट करार नहीं दिया है. रॉबिन उथप्पा ने पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को आईपीएल 2025 का फाइनलिस्ट करार दिया है और उम्मीद जताई है कि दोनों के बीच आईपीएल 2025 का फाइनल खेला जाएगा. (Robin Uthappa predicts IPL finalist)
जियो हॉटस्टार के साथ बात करते हुए उथप्पा ने कहा "आप टूर्नामेंट में सही समय पर लय चाहते हैं और प्ले-ऑफ में जाने से पहले सही तरह की प्रेरणा चाहते हैं. पंजाब ने टूर्नामेंट की शानदार शुरुआत की, लीग चरण के अंत संघर्ष करते दिखे लेकिन बाद में उन्होंने शानदार खेल दिखाकर प्लेऑफ में अपनी जगह बना ली. पंजाब की बल्लेबाजी काफी मजबूत नजर आई है. मेरे लिए, अर्शदीप सिंह ने अभी तक अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, और यह वास्तव में पंजाब के लिए अच्छा संकेत है.इसका मतलब है कि वह एक बड़ा प्रदर्शन करने वाला है और वो महत्वपूर्ण मैचों में खेलने के लिए बेताब होंगे. मुझे पूरा यकीन है कि फाइनल आरसीबी और पंजाब के बीच होने वाला है."
उथप्पा ने ये भी माना है कि "जोश हेजलवुड के आने से आरसीबी को बड़ा फायदा मिलेगा. मैंने शुरू से ही कहा है, मेरा मानना है कि फाइनल पंजाब और आरसीबी के बीच होने वाला है. हेजलवुड के आने से आरसीबी को फायदा होगा. हेजलवुड के पास गति है और उन्होंने अच्छी गेंदबाजी शुरू कर दी है. विराट कोहली को चेस मास्टर की भूमिका निभानी होगी, जैसा कि हम जानते हैं - 20 ओवर तक बल्लेबाजी करना होगा. जब वह ऐसा करता है, तो यह विरोधी पर दबाव आता है, खासकर डेथ ओवरों में."
उथप्पा ने अपनी बात आगे ले जाते हुए कहा, "गेंदबाजों को भी आगे बढ़ने की जरूरत है.. मुझे खुशी है कि जोश हेजलवुड वापस आ गए हैं, जिससे भवनेश्वर कुमार को भी मदद मिलेगी. यश दयाल डेथ ओवरों में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. सुयश पिछले गेम में लड़खड़ा गए, लेकिन अगर वह अनुशासित होकर गेंदबाजी करते हैं तो कमाल हो जाएगा. इसके अलावा क्रुणाल पांड्या भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं