विज्ञापन

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने ब्रूक की जगह इस अफगानी बल्लेबाज से किया करार, काबुल लीग में किया था यह बड़ा कारनामा

IPL 2025: हैरी ब्रूक दिल्ली के लिए चयनित होने के बाद आईपीएल से हट गए, तो बीसीसीआई ने उन पर दो साल का बैन लगा दिया था

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स ने ब्रूक की जगह इस अफगानी बल्लेबाज से किया करार, काबुल लीग में किया था यह बड़ा कारनामा
Harry Brook: हैरी ब्रूक पर बीसीसीआई ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था
नयी दिल्ली:

नीलामी में हिस्सा लेने के बावजूद मेगा इवेंट से नाम वापस लेने वाले इंग्लैड के स्टार बल्लेबाज हैरी ब्रूक पर आईपीएल गवर्निंग बॉडी ने दो साल का प्रतिबंध लगा दिया था. ब्रूक को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने  6.25 करोड़ रुपये में खरीदा था. बहरहाल, अब दिल्ली ने ब्रूक की जगह अफगानिस्तान के 23 साल के अफगानी बल्लेबाज सेदिकुल्लाह अटल को खुद से जोड़ा है. सेदिकुल्लाह साल की शुरुआत में चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 85 रन की पारी खेलकर सभी की निगाह में आए थे. 

एक ओवर में किया था यह कमाल

सेदिकुल्लाह अटल ने ने 49 टी20 मुकाबलों में 34.25 की औसत से 1,507 रन बनाए हैं, जिसमें 13 अर्धशतक शामिल हैं. वह पहली बार काबुल प्रीमियर लीग 2023 के दौरान चर्चा में आए जब उन्होंने एक ही ओवर में 48 रन बनाए थे. उस पारी में वह 56 गेंद पर 118 रन बनाकर नाबाद रहे थे. इसमें सात चौके और दस छक्के शामिल थे.उन्होंने टूर्नामेंट के फाइनल में शतक भी बनाया जिसमें उन्होंने सिर्फ 42 गेंदों पर 103 रन बनाए थे.

Latest and Breaking News on NDTV

इमर्जिंग एशिया कप की खिताबी जीत के हीरो

अटल ने एसीसी पुरुष टी20 इमर्जिंग टीम एशिया कप 2024 में अफगानिस्तान की खिताबी जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई जहां वह पांच मैच में 368 रन बनाकर सबसे सफल बल्लेबाज रहे थे. ब्रूक ने नीलामी में खरीदे जाने के बावजूद आईपीएल में नहीं खेलने का फैसला किया जिसके लिए बीसीसीआई ने उन्हें प्रतिबंधित कर दिया है. दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच हेमंग बदानी ने कहा, ‘हम दिल्ली कैपिटल्स में अटल का स्वागत करते हुए उत्साहित हैं. वह एक रोमांचक युवा प्रतिभा है जिसने अफगानिस्तान की युवा और सीनियर दोनों टीम के लिए अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है.'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com