विज्ञापन
This Article is From May 20, 2024

IPL 2024 में क्वालीफाई करने वाली टीमों में किस टीम का रहा कैसा प्रदर्शन? जानिए

IPL 2024 top 4 team performance, चार टीम जिन्होंने प्लेऑफ के लिए अपना रास्ता बनाया है वो हैं, कोलकाता नाईट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम है.

IPL 2024 में क्वालीफाई करने वाली टीमों में किस टीम का रहा कैसा प्रदर्शन? जानिए
IPL 2024 team performance play offs

IPL 2024: आईपीएल 2024 के प्लेऑफ अब बस शुरू ही होने वाले है और ऐसे में हर क्रिकेट प्रेमी की उत्सुकता बढ़ती ही जा रही है. चार टीम जिन्होंने प्लेऑफ के लिए अपना रास्ता बनाया है वो हैं, कोलकाता नाईट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु. कल कोलकाता नाईट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच का मुक़ाबला बारिश के कारण रद्द होने के बाद दोनों टीमों के खाते में एक-एक अंक आया. जिसके चलते हैदराबाद के खाते में 18 अंक हो गए और राजस्थान 17 अंको पर ही रह गया. सभी लीग स्टेज के मैच ख़त्म होने के बाद पहले और दूसरे स्थान पर जगह बनाई है कोलकाता और हैदराबाद ने, वहीं तीसरे और चौथे स्थान पर जगह बनाने में कामयाब हुए हैं राजस्थान और बेंगलुरु. आइए नज़र डालते हैं आईपीएल 2024 की टॉप 4 टीमों पर

ये भी पढ़े-  सकलैन मुश्ताक ने चुनी ऑल टाइम वनडे XI, चौंकाते हुए भारत से केवल एक खिलाड़ी को किया शामिल

ये भी पढ़े-  पैट कमिंस- शाहीन अफरीदी नहीं, बल्कि इस गेंदबाज का सामना करना सबसे मुश्किल, रोहित शर्मा ने बताया

ये भी पढ़े-  IPL 2024 Playoffs Schedule: जानिए कब, कहां और किसके बीच होगा क्वालीफायर-1, एलिमिनेटर, यहां देखें पूरा शेड्यूल

 कोलकाता नाईट राइडर्स

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाईट राइडर्स का अब तक का प्रदर्शन शानदार रहा है.14 मैच खेल कर कोलकाता के खाते में 20 अंक हैं और ये टीम आईपीएल के इस सीजन की टेबल टॉपर बनी है. कोलकाता की टीम ने 14 मैच में 9 में जीत हासिल की और 3 में उसे हार का सामना करना पड़ा. उनके आखिरी दो मैच बारिश के कारण धुल गए हैं. अगर देखा जाए तो केकेआर ने आईपीएल 2024 में अपना दबदबा बनाए रखा है और अब चैंपियनशिप जीतने की मजबूत दावेदार है.

सनराइजर्स हैदराबाद

वहीं पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर विराजमान सनराइजर्स हैदराबाद 14 मैचों में 8 मैच जीत कर 17 अंको पर हैं. पूरे सीजन में इस टीम ने संतुलित प्रदर्शन किया है. हैदराबाद की टीम ने अपना आखिरी मैच 19 मई को खेला था, जिस में उन्होंने जीत अर्जित की थी. सनराइजर्स की टीम से ट्रेविस हेड (533 रन), हेनरिक क्लासेन (381) और अभिषेक शर्मा (467) सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे हैं. वहीं,  दूसरी ओर टी नटराजन (17) सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और कप्तान पैट कमिंस भी  काफ़ी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. कुल मिलाकर हैदराबाद की टीम बाकी सभी टीमों को कड़ी टक्कर देने को तैयार है.

राजस्थान रॉयल्स

राजस्थान रॉयल्स पूरे टूर्नामेंट में निरंतरता बनाए रखने के लिए जूझते हुए दिखाई दिए हैं. राजस्थान की टीम ने कुछ शानदार जीत हासिल की हैं, लेकिन उसके अलावा कुछ निराशाजनक हार भी झेली हैं. लीग स्टेज के अंत में टीम के पास 8 जीत और 5 हार रहे. राजस्थान की टीम अभी 17 अंको के साथ, पॉइंट्स टेबल पर तीसरे स्थान पर बैठी है. अपने आखिरी मैच में बारिश के कारण राजस्थान की टीम को नुक़सान का सामना करना पड़ा और टीम पॉइंट्स टेबल पर दूसरे से तीसरे स्थान पर आ गई. हालांकि टीम के कुछ खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में हैं और निरंतर अच्छा परफॉर्म कर रहे हैं. कप्तान संजू सेमसन ने आईपीएल के इस सीजन में अब तक 504 तो यशस्वी जैसवाल ने 348 रन बनाए हैं. वहीं गेंदबाजी आक्रमण में रविचंद्रन अश्विन और ट्रेंट बोल्ट प्रभावशाली रहे हैं.

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु

आईपीएल 2024 के प्लेऑफ के लिए क्वालिफ़ाई कर के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चौथे स्थान पर अपनी जगह बनाई है. बता दें कि बेंगलुरु की टीम में अपने आख़िरी 6 में से 6 मैचों में जीत हासिल की है. टीम के प्रमुख खिलाड़ी, विराट कोहली इस सीजन 14 मैचों में 708 रन बना कर अपने सर पर ऑरेंज कैप सजा कर बैठे हैं. इसके अलावा रजत पाटीदार ने भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन दिया है. गेंदबाज़ी से मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल ने अपना जादू चलाया है.

 21 मई को कोलकाता और हैदराबाद के बीच होने वाला क्वालीफ़ायर 1 और 22 मई को राजस्थान और बेंगलुरु के बीच होने वाला एलिमिनेटर दोनों ही मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. जिसके बाद क्वालीफ़ायर 1 की विजेता टीम सीधे फ़ाइनल खेलेगी और हारने वाली टीम एलिमिनेटर की जीतने वाली टीम से 24 मई को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में भिड़ेगी. आईपीएल 2024 का फाइनल मैच 26 मई को चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com