विज्ञापन
This Article is From May 03, 2024

IPL 2024: "मेरी रातों की नींद उड़ा दी..." डिविलियर्स, धोनी, कोहली नहीं बल्कि इस बल्लेबाज से गौतम गंभीर को लगता था डर

गंभीर को अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, विराट कोहली, एमएस धोनी आदि जैसे बेहतनीर बल्लेबाजों के लिए प्लान बनाने पड़े, लेकिन यह रोहित हैं जिनके खिलाफ उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल समय का सामना करना पड़ा.

IPL 2024: "मेरी रातों की नींद उड़ा दी..." डिविलियर्स, धोनी, कोहली नहीं बल्कि इस बल्लेबाज से गौतम गंभीर को लगता था डर
IPL 2024: डिविलियर्स, धोनी, कोहली नहीं बल्कि इस बल्लेबाज से गौतम गंभीर को लगता था डर

Gautam Gambhir on Rohit Sharma: आईपीएल 2024 में शुक्रवार को कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में मुंबई इंडियंस से होना है. मुंबई इंडियंस के लिए यह मुकाबला काफी अहम है क्योंकि अगर टीम इस मैच में हार गई तो प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी. मुंबई इंडियंस को प्लेऑफ की रेस में बने रहने के लिए बाकी के सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी जरुरी है. वहीं इस अहम मैच से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के मेटोंर गौतम गंभीर ने रोहित शर्मा के प्रति अपना सम्मान प्रकट किया है. गौतम गंभीर की अगुवाई में कोलकाता ने दो बार आईपीएल का खिताब जीता है और इस दौरान उनका कुछ बेहतरीन बल्लेबाजों से सामना हुआ है. हालांकि, गौतम गंभीर ने कहा है कि कोलकाता के कप्तान के तौर पर, रोहित शर्मा से ज्यादा कोई ऐसा बल्लेबाज नहीं है जिससे वह सबसे ज्यादा "डरते" रहे हों. आईपीएल ब्रॉडकास्टर के साथ एक बातचीत में, गंभीर ने खुलासा किया कि रोहित को रन बनाने से रोकने के लिए उन्हें अक्सर कई योजनाओं के साथ आना पड़ता था.

गंभीर को अपने क्रिकेटिंग करियर के दौरान एबी डिविलियर्स, क्रिस गेल, विराट कोहली, एमएस धोनी आदि जैसे बेहतनीर बल्लेबाजों के लिए प्लान बनाने पड़े, लेकिन यह रोहित हैं जिनके खिलाफ उन्हें सबसे ज्यादा मुश्किल समय का सामना करना पड़ा. गौतम गंभीर ने कहा,"एकमात्र बल्लेबाज जिससे मैं डरता हूं वह रोहित शर्मा हैं. एकमात्र बल्लेबाज जिसने मेरी रातों की नींद उड़ा दी है... न क्रिस गेल, न एबी डिविलियर्स, केवल रोहित. मैं हमेशा से जानता था कि मेरे पास एक प्लान ए, एक प्लान बी और शायद एक प्लान सी भी होना चाहिए क्योंकि अगर रोहित अंदर है, तो मुझे नहीं लगता कि कोई भी चीज उन्हें कंट्रोल कर सकती है."

गौतम गंभीर ने आगे कहा,"मैंने रोहित शर्मा को छोड़कर आईपीएल में किसी अन्य बल्लेबाज के लिए कभी योजना नहीं बनाई है. कई बार मैंने दृश्य देखे थे और मैंने कहा था, 'काफी ठीक है. प्लान ए ठीक है.' लेकिन रोहित के लिए, एक रात पहले मैं ऐसा करता था सोचो, अगर यह काम नहीं करता है तो मुझे दूसरी योजना लेनी होगी."

बता दें, आईपीएल 2024 में कोलकाता के लिए सुनील नारायण बल्ले और गेंद दोनों से लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. गंभीर ने इस दौरान स्वीकार किया कि रोहित और सुनील नरेन के बीच लड़ाई पर उनकी नजरें होंगी. गंभीर ने यह भी कहा कि रोहित पर अंकुश लगाने के लिए उन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाड़ी से सिर्फ 4 ओवरों के अलावा और भी कुछ की जरूरत है. गौतम गंभीर ने कहा,"अगर सुनील अपने चार ओवर फेंकता है, तो अगले 16 ओवर कौन फेंकेगा? और अगर मैं सुनील के ओवर जल्दी खत्म कर दूं और रोहित वहां है, तो वह एक ओवर में 30 रन बना सकता है. शायद, वह एकमात्र बल्लेबाज था जिससे मैं एक कप्तान के रूप में डरता था."

यह भी पढ़ें: T20 World Cup 2024: "वह टॉप ऑर्डर का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज..." पूर्व दिग्गज ने बताया रोहित नहीं बल्कि इस बल्लेबाज को करनी चाहिए ओपनिंग

यह भी पढ़ें: IPL 2024: कौन बनेगा चैंपियन? चेन्नई या राजस्थान नहीं बल्कि ये दो टीम हैं दावेदार, वसीम जाफर ने की भविष्यवाणी

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com