Sanju Samson Controversial out Decision: ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के 56वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराकर 2 महत्वपूर्ण अंक हासिल किए हैं और प्लेऑफ को लेकर अपनी स्थिति को मजबूत किया है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में हुए मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए और राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिए 222 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में राजस्थान रॉयल्स 201 रन ही बना सकी और 20 रन से मैच हार गई. इस मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन ने 46 गेंदों में 86 रनों की पारी खेली. संजू जब तक बल्लेबाजी कर रहे थे, राजस्थान मैच में बनी हुई थी, लेकिन राजस्थान के कप्तान अहम समय पर कैच आउट हुए. हालांकि, संजू सैमसन के कैच आउट होने पर जमकर बवाल हुआ. आईपीएल 2024 में अभी तक थर्ड अंपायर के कई फैसले ऐसे आए हैं जिसको लेकर काफी विवाद हुआ है और संजू सैमसन को लेकर थर्ड अंपायर के फैसले से एक बार फिर विवाद हो गया है.
दरअसल, राजस्थान रॉयल्स की पारी का 16वां ओवर फेंकने मुकेश कुमार आए थे. उनके इस ओवर की चौथी गेंद पर संजू ने डाउन द ग्राउंड शॉट खेला, लेकिन बल्ले और गेंद का सही कनेक्श नहीं हुआ था और बाउंड्री लाइन पर शाई होप ने उनका कैच लपका. शाई होप का इस दौरान बेलेंस बिगड़ा था लेकिन वो आखिकार कैच लेने में सफल रहे. ऑनफील्ड अंपायर ने यह देखने के लिए कि क्या कैच क्लियर है या नहीं, इसे थर्ड अंपायर के पास भेजा. थर्ड अंपायर ने कुछ रिप्ले देखने के बाद संजू सैमसन को आउट करार दिया.
Sanju Samson was clear not out
— ICT Fan (@Delphy06) May 7, 2024
✅ Feet of Shai hope clearly touched the rope twice but Most pathetic decision 3rd Umpire
pic.twitter.com/fLQOpwStMx
Sanju Samson and Kumar Sangakkara everyone wasn't happy when Umpires giving Sanju out. pic.twitter.com/9Onw3ABWRf
— Tanuj Singh (@ImTanujSingh) May 7, 2024
Delhi Capitals owner shouting 'out hain, out hain' to Sanju Samson. pic.twitter.com/bUpjspZaN6
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) May 7, 2024
हालांकि, थर्ड अंपायर के फैसले पर सभी हैरान दिखे. रिप्ले से यह साफ नहीं हो रहा था कि क्या शाई होर ने क्लीन कैच लिया है या नहीं. थर्ड अंपायर के फैसले के बाद राजस्थान के डग आउट में भी निराशा दिखी क्योंकि राजस्थान के डग-आउट का मानना था कि शाई होप ने बाउंड्री लाइन को टच किया है. संजू सैमसन इस दौरान पहले पवेलियन लौटने लगे. लेकिन फिर इसके बाद वो मुड़े और ऑनफील्ड अंपायरों के साथ बहस करते नजर आए.
संजू सैमसन मैदान छोड़ने को तैयार नहीं थी. इस दौरान दिल्ली कैपिटल्स के सह-मालिक स्टैंड में संजू को आउट-है कहते दिखे. हालांकि, अंत में संजू को मैदान से वापस जाना पड़ा. संजू सैमसन ने 46 गेंदों में आठ चौके और छह छक्कों के दम पर 86 रनों की पारी खेली. संजू का आउट होने राजस्थान के लिए बड़ा झटका रहा क्योंकि संजू अच्छी लय में थे.
बात अगर मैच की करें तो, दिल्ली कैपिटल्स ने सलामी बल्लेबाज जेक फ्रेजर-मैकगर्क और अभिषेक पोरेल ने दिल्ली कैपिटल्स को तेज शुरुआत दिलाई. दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 60 रनों की साझेदारी हुई. जेक फ्रेजर-मैकगर्क ने 20 गेंदों में 50 रन बनाए तो अभिषेक पोरेल ने 36 गेंदों में 65 रनों की पारी खेली. दिल्ली ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम को 4 के स्कोर पर जायसवाल के रूप में पहला झटका लगा. इसके बाद संजू ने टीम की पारी को संभाला. हालांकि, संजू के आउट होने के बाद राजस्थान की बल्लेबाजी लड़खड़ा गई और टीम 20 रन से मैच हार गई.
यह भी पढ़ें: IPL 2024: "आईपीएल पूरा करना है..." विश्व कप के लिए जसप्रीत बुमराह को दिया जाएगा आराम? कीरोन पोलार्ड ने दिया ये जवाब
यह भी पढ़ें: T20 World Cup: "भारत विश्व कप जीत सकता है..." विश्व कप से पहले ब्रायन लारा ने टीम इंडिया को लेकर किया बड़ा दावा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं