विज्ञापन

"आपको यह सोचना होगा कि...", एबी डिविलियर्स ने बताया, RCB अब कैसे कर सकती है प्लेऑफ में एंट्री

AB de Villiers on RCB Playoffs Scenario, अब आरसीबी अपना आखिरी लीग मैच 18 मई को सीएसके के साथ खेलने वाली है. अब अपने आखिरी मैच में आरसीबी को अपने नेट रन रेट पर भी फोकस करनी होगी

"आपको यह सोचना होगा कि...", एबी डिविलियर्स ने बताया, RCB अब कैसे कर सकती है प्लेऑफ में एंट्री
AB de Villiers

IPL 2024 Playoffs Scenario For RCB: दिल्ली कैपिटल्स को हराने के साथ ही आरसीबी के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद जिंदा है. अब आरसीबी को अपने आखिरी मैच में बड़े अंतर से जीत हासिल करनी होगी. दिल्ली को हराकर आरसीबी प्वाइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. बता दें कि दिल्ली को आरसीबी ने 47 रन से हरा दिया. आरसीबी की जीत के बाद एबी डिविलियर्स ने एक पोस्ट शेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है. डिविलियर्स ने अपने पोस्ट में लिखा है कि अब आरसीबी के सामने सीएसके एक बड़ी चुनौती है. 

ये भी पढ़े-  ब्रायन लारा की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया IPL 2024 का विजेता

ये भी पढ़े-  तेंदुलकर-जयसूर्या नहीं बल्कि यह बल्लेबाज था 90s में स्पिनरों के खिलाफ खेलने वाला सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, वसीम अकरम ने बताया

एबी ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर पोस्ट शेयर किया और लिखा, "सीएसके यहां आरसीबी के लिए परेशानी पैदा कर सकती है. नेट रन रेट एक मुद्दा होगा. आपको यह सोचना होगा कि SRH घर पर खेलते हुए अपने पिछले दो मैचों में से कम से कम एक मैच जीते, इसका मतलब है कि आरसीबी के पास प्रयास करने और दावा करने के लिए केवल एक ही स्थान उपलब्ध होगा.चिन्नास्वामी में सीएसके के खिलाफ जीत बहुत बड़ी होनी चाहिए."

कैसे पहुंचेगी आरसीबी प्लेऑफ में (IPL 2024 Playoffs Scenario For RCB)

अब आरसीबी अपना आखिरी लीग मैच 18 मई को सीएसके के साथ खेलने वाली है. अब अपने आखिरी मैच में आरसीबी को अपने नेट रन रेट पर भी फोकस करनी होगी. यदि सीएसके के खिलाफ आरसीबी पहले बल्लेबाजी करती है और 18 रन या फिर रन चेज के दौरान 11 गेंद शेष रहते मैच जीतती है तो आरसीबी का नेट रन रेट सीएसके से बेहतर हो जाएगा. आरसीबी 14 अंक तक पहुंच सकती है. बेंगलुरु की टीम को हैदराबाद, लखनऊ के मैचों पर भी नजर रखनी होगी.

आरसीबी चाहेगी कि ये दोनों टीम अपने-अपने मैच हार जाए. यदि लखनऊ अपने दोनों मैचों में से एक मैच में जीत हासिल करती है और एक में हार तो आरसीबी के पास प्लेऑफ में पहुंचने का अवसर होगा. ऐसे में 18 मई वाला मैच सीएसके और आरसीबी के बीच वर्चुएल क्वार्टर फाइनल की तरह होगा 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Previous Article
''मैं विराट...'', दिनेश कार्तिक ने गौतम गंभीर को झाड़ा, वजह बने 'किंग' कोहली
"आपको यह सोचना होगा कि...", एबी डिविलियर्स ने बताया, RCB अब कैसे कर सकती है प्लेऑफ में एंट्री
Joe Root broke Don Bradman's record for Most Test Centuries in Won matches PAK vs ENG
Next Article
Joe Root ने तोड़ा Don Bradman का सबसे खास रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में रचा गया इतिहास
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com