विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2023

IPL 2023: "कभी भी हार नहीं मानूंगा", रहाणे ने सेलेक्टरों को बतायी "दिल की इच्छा"

Mumbai Indians vs Chennai Super King: रहाणे ने कहा, ‘कुछ भी हो सकता है. आज मैं अपने खेल को लेकर सुनिश्चित नहीं था. मैं कभी हार नहीं मानूंगा. यह आनंद और जुनून के साथ खेलने के बारे में है.’ जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद रहाणे को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था.

IPL 2023: "कभी भी हार नहीं मानूंगा", रहाणे ने सेलेक्टरों को बतायी "दिल की इच्छा"
शनिवार को आतिशी अर्द्धशतक बनाने वाले अजिंक्य रहाणे के पचासे के चर्चे जोरों पर हैं
  • रहाणे के दिल में क्या है !!
  • अजिंक्य का धमाल, आलोचक हैं बेहाल!
  • शनिवार को जड़ा 19 गेंदोें पर अर्द्धशतक
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:

भारतीय टीम से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कभी हार नहीं मानी और वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल 2023 का सबसे तेज अर्धशतक जड़कर उन्होंने यह भी बता दिया कि भले ही टेस्ट टीम से बाहर हो, भले ही उन्हें टेस्ट का बल्लेबाज कहा जाता हो, लेकिन उनकी टी20 की काबिलियत कई सबसे छोटे फौरमेट के बल्लेबाजों से बेहतर है. रहाणे का मुंबई के खिलाफ शनिवार को 19 गेंदों पर अर्द्धशतक बनाना चर्चा का विषय बना हुआ है. और इस आतिशी पारी के बाद रहाणे ने अपनी दिली इच्छा का ऐलान सेलेक्टरों के लिए कर दिया है. सीएसके के लिए पदार्पण करते हुए रहाणे ने केवल 27 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों की मदद से 61 रन बनाए. सुपरकिंग्स ने 18.1 ओवर में तीन विकेट पर 159 रन बनाकर जीत दर्ज की.

SPECIAL STORIES:

सुयश शर्मा की गुगली "गेट" से निकल स्टंप में जा घुसी, "फोटो क्लिक पोज" में तब्दील हुआ यह बल्लेबाज

"मैं तो तेरे को टेस्ट प्लेयर समझा था रे", रहाणे ने जड़ा आतिशी पचासा, तो आई फनी मीम्स की बाढ़

रहाणे ने शनिवार को मीडिया से कहा, ‘मैं हमेशा वानखेड़े में खेलने का लुत्फ उठाता हूं. मैंने यहां कभी टेस्ट नहीं खेला है. मैं यहां एक टेस्ट खेलना चाहता हूं.' रहाणे को शुरुआती एकादश में नहीं खेलना था, लेकिन मोईन अली के चोटिल होने के कारण उन्हें मौका मिला. उन्होंने कहा, ‘अब भी काफी लंबा सफर बाकी है. आज शुरुआती एकादश में अपनी जगह को लेकर मैं सुनिश्चित नहीं था. मुझे टॉस से ठीक पहले पता चला, मेरे लिए यह एक समय में एक मैच खेलने और उस लम्हें में रहने के बारे में है.'

रहाणे ने कहा, ‘कुछ भी हो सकता है. आज मैं अपने खेल को लेकर सुनिश्चित नहीं था. मैं कभी हार नहीं मानूंगा. यह आनंद और जुनून के साथ खेलने के बारे में है.' जनवरी 2022 में दक्षिण अफ्रीका के दौरे के बाद रहाणे को टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया था. चेतेश्वर पुजारा बाद में टीम में वापसी करने में सक्षम रहे लेकिन रहाणे ऐसा नहीं कर सके. मुंबई इंडियंस के मुख्य कोच मार्क बाउचर ने कहा कि रहाणे की पारी से ज्यादा उनकी टीम को रवींद्र जडेजा और मिशेल सेंटनर की स्पिन गेंदबाजी ने नुकसान पहुंचाया.

--- ये भी पढ़ें ---

* VIDEO: धोनी ने दिखायी चीते जैसी फुर्ती, तो अंपायर की भी खुल गयीं आंखें, और फैंस चिल्लाने लगे...
* VIDEO देखें: जडेजा ने पकड़ा बुलेट कैच, तो अंपायर का दहशत के मारे हुआ कुछ ऐसा हाल कि...

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com