विज्ञापन
This Article is From Apr 04, 2022

IPL 2022: SRH और LSG में कौन मारेगा बाजी, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI

आईपीएल 2022 के 12वें मुकाबले में आज केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद का मुकाबला केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ है.

IPL 2022: SRH और LSG में कौन मारेगा बाजी, ये खिलाड़ी साबित हो सकते हैं 'X Factor', संभावित XI
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम
मुंबई:

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 12वें मुकाबले में आज केन विलियमसन की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) का मुकाबला केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के साथ है. दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला आर्थिक राजधानी मुंबई स्थित डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. आज के मुकाबले में जब एसआरएच की टीम मैदान में उतरेगी तो उसकी नजर इस सीजन की अपनी पहली जीत पर टिकी होगी. वहीं एलएसजी की टीम अपने पिछले मुकाबले में सीएसके के खिलाफ मिली शानदार जीत के क्रम को इस मुकाबले में भी जारी रखना चाहेगी.

हेड टू हेड रिकॉर्ड: 

आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अबतक कोई मुकाबला नहीं खेला गया है. दरअसल लखनऊ की टीम इस साल से अपने आईपीएल सफर की शुरुआत कर रही है. वहीं हैदराबाद की टीम देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में एक लंबे अर्से से शिरकत कर रही है. दोनों टीमों के बीच आईपीएल का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा. 

IPL 2022 Points Table Update: सीएसके की हार से बदला समीकरण, जानिए कौन है नंबर वन

पिच रिपोर्ट:

हैदराबाद और लखनऊ के बीच आज का मुकाबला मुंबई स्थित डॉ डी वाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस स्टेडियम में इस सीजन के अबतक कुल तीन मुकाबले खेले गए हैं. हालांकि सभी मुकाबलों में अलग-अलग पिच का इस्तेमाल हुआ है. डी वाई पाटिल स्टेडियम के दो मुकाबलों में पिच बल्लेबाजों की मददगार रही. वहीं एक मुकाबले में तेज गेंदबाजों को पिच से मदद मिलती हुई दिखाई दे रही थी. 

बता दें डी वाई पाटिल स्टेडियम की पिच अकसर सपाट होती है. सपाट पिचों पर बल्लेबाजों द्वारा बड़े बड़े शॉट लगाना आसान होता है. ऐसे में आज के मुकाबले में एक फिर दर्शकों को हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. 

लाइव टेलीकास्ट:

मैच का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स और लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन डिज्नी + हॉटस्टार ऐप पर होगा.

मैच में एक्स फैक्टर:

हैदराबाद की ओर से एक्स फैक्टर (X Factor) कप्तान केन विलियमसन, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन और एडेन मार्कराम होंगे. एसआरएच के प्रशंसकों को आज कप्तान केन विलियमसन और विकेटकीपर विस्फोटक बल्लेबाज निकोलस पूरन से काफी उम्मीदें रहेंगी. दरअसल ये दोनों खिलाड़ी अगर अपने पुराने अंदाज में नजर आए तो टीम की जीत लगभग पक्की है. 

IPL: 40 की उम्र में हवा में उड़कर धोनी ने किया रन आउट, फैन्स को याद आया 'बांग्लादेश' - Video

वहीं लखनऊ की टीम में भी एक से बढ़कर एक धुरंधर खिलाड़ी मौजूद हैं जो पलक झपकते ही मैच का रुख बदलने में माहिर हैं. इन खिलाड़ियों में कप्तान केएल राहुल, क्विंटन डीकॉक, इविन लुईस और युवा बल्लेबाज आयुष बदोनी का नाम प्रमुख है.

सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग XI: केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, अब्दुल समद, वॉशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक. 

लखनऊ सुपर जाएंट्स संभावित प्लेइंग XI: केएल राहुल (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), इविन लुईस, मनीष पांडे, दीपक चाहर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पंड्या, दुष्मंथा चमीरा/जेसन होल्डर, एंड्रयू टाय, रवि बिश्नोई और आवेश खान. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com