इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन से पहले आगामी 12 एवं 13 तारीख को खिलाड़ियों की नीलामी प्रक्रिया पूरी की जाएगी. आगामी नीलामी प्रक्रिया के लिए कुल 590 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है. इसमें 228 कैप्ड, 355 अनकैप्ड और सात एसोसिएट नेशंस के खिलाड़ी शामिल हैं. आगामी नीलामी प्रक्रिया में हाल ही में आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड को शिकस्त देकर विजेता बनीं भारतीय अंडर-19 टीम के भी कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि अंडर-19 वर्ल्ड कप में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले कुछ खिलाड़ियों पर जमकर धन वर्षा हो सकती है.
मेगा ऑक्शन से पहले देश के पूर्व कप्तान एवं मौजूदा समय में कमेंटेटर एवं क्रिकेट एक्सपर्ट सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने आईपीएल टीमों से युवा खिलाड़ियों को लेकर सावधानी बरतने का आग्रह किया है. दरअसल उनका मानना है कि युवा खिलाड़ी आईपीएल में चंद मिनटों में करोड़पति बन जाते हैं जिससे उनके खेल पर प्रभाव पड़ता है.
पूर्व कप्तान का मानना है कि जरुर युवा खिलाड़ियों ने हाल ही में अपना उम्दा खेल दिखाया है, लेकिन उन्हें अभी और लंबा सफर तय करना है. ऐसे में एकाएक खिलाड़ियों पर भारी धनवर्षा से उनका ध्यान भंग हो सकता है. बीते कुछ वर्षों में कुछ खिलाड़ियों को ऐसी परिस्थिति में देखा गया है.
यही नहीं पूर्व भारतीय कप्तान ने युवा खिलाड़ियों के लिए नए नियम लगाने का भी सुझाव दिया है. उनका मानना है कि युवा खिलाड़ियों पर आईपीएल में एक करोड़ रुपए तक कि सीमा लगाए जाए जिससे वह भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन कर आगे बढ़ने के लिए लालायित रहें.
IPL 2022: ऑक्शन से पहले RR के कप्तान संजू सैमसन ने दिया बड़ा बयान, कही यह बात
सुनील गावस्कर का मानना है कि युवा खिलाड़ियों को आसानी से पैसे मिलने पर उनका ध्यान भंग हो सकता है. ऐसे में खेल प्रशासकों को ऐसे नियम बनाने चाहिए जिससे से वह साल दर साल बेहतर पप्रदर्शन करने के लिए उत्सुक रहें.
मोहम्मद सिराज को लोगों ने क्यों कहा था, जाओ जाकर ऑटो चलाओ!
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं