गुजरात टाइटंस के ऑलराउंडर राहुल तेवतिया ने मंगलवार को कहा कि आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में जब वह बल्लेबाजी के लिए उतरेंगे तो उन्हें अधिक जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. गुजरात टाइटंस की टीम आईपीएल में अपने अभियान की शुरुआत 28 मार्च को लखनऊ सुपर जाइंट्स के खिलाफ करेगी. छक्के जड़ने की अपनी क्षमता के कारण सुर्खियां बटोरने वाले तेवतिया को गुजरात की टीम ने नौ करोड़ रुपये में खरीदा था.
यह भी पढ़ें: इंडियंस की तैयारी शुरू, रोहित और बुमराह जुड़े, यह है कोचिंग स्टॉफ का खास प्लान
टीम में भूमिका के बारे में पूछे जाने पर तेवतिया ने कहा कि भूमिका समान रहेगी, जो मध्य क्रम में होती है. बल्लेबाजी के नजरिए से मैं और हार्दिक पंड्या टीम में हैं और हमें काफी जिम्मेदारी लेनी होगी और साथ ही हमें मुंबई में खेलना है और हमें गेंदबाजी में अपनी योजना पर कायम रहना होगा. उन्होंने कहा कि आईपीएल में छठे, सातवें और आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने वालों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है क्योंकि वे मुख्य रूप से फिनिशर की भूमिका निभाते हैं.
यह भी पढ़ें: अब एक मैच में मिलेंगे 8 DRS, कैच समेत और भी कई नियमों में हुआ बड़ा बदलाव
तेवतिया ने कहा कि जैसा कि आपने कहा ऑलराउंडर की भूमिका महत्वपूर्ण होती है. छठे, सातवें और आठवें नंबर पर खेलने वालों की भूमिका काफी महत्वपूर्ण होती है. उनके पास प्रभाव छोड़ने के लिए कम समय और अधिक मौके होते हैं. यह महत्वपूर्ण भूमिका होती है और हम टीम को अच्छी स्थिति में पहुंचा सकते हैं." उन्होंने कहा, ‘अगर हम पहले बल्लेबाजी करते हैं तो हम अंतिम ओवरों में तेजी से रन बनाने का प्रयास करते हैं और अगर हम लक्ष्य का पीछा कर रहे हों तो हम कोशिश करते हैं कि टीम को लक्ष्य तक कैसे पहुंचाएं और इसी के अनुसार तैयारी करते हैं.'
VIDEO: IPL से होने वाली कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं