विज्ञापन
This Article is From May 31, 2022

मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, IPL में पहली बार हुआ ऐसा

IPL 2022 में कई सारे रिकॉर्ड बने लेकिन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने नाम एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगा.

मोहम्मद शमी के नाम दर्ज हुआ अनोखा रिकॉर्ड, IPL में पहली बार हुआ ऐसा
Mohammed Shami के नाम दर्ज हुआ अनोखा कमाल

IPL 2022 में कई सारे रिकॉर्ड बने लेकिन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) ने नाम एक ऐसा अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है जिसे जानकर आप चौंक जाएंगा. बता दें कि इस सीजन शमी ने गेंदबाजी से कमाल किया और कुल 16 मैच में 20 विकेट लेने में सफल रहे. IPL 2022 में शमी ने अपनी जादूयी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया. लेकिन उनके नाम एक अनोखा रिकॉर्ड बैट्समैन के तौर पर जुड़ गया है. 

Team India Schedule: T20 वर्ल्डकप से पहले जानिए भारत टीम का पूरा शेड्यूल, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड जैसी टीमों से होगा सामना

मोहम्मद शमी आईपीएल के इतिहास के इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जो पूरे एक सीजन में बल्लेबाजी करने क्रीज पर नहीं उतर पाए. जी हां, यह सच है. शमी ने इस सीजन में 16 मैच खेले लेकिन एक बार फिर क्रीज पर बल्लेबाजी करने नहीं उतरे. आईपीएल  इतिहास में यह इकलौता ऐसा मौका है जब कोई खिलाड़ी पूरे सीजन में एक बार भी बल्लेबाजी नहीं कर पाया.   ब्रेट ली को Umran Malik में नजर आई इस बड़े पाकिस्तानी गेंदबाज की झलक

दरअसल इस सीजन पूरे आईपीएल सीजन में गुजरात के बल्लेबाजों का परफॉर्मेंस शानदार रहा. मजबूत बल्लेबाजी डिपार्टमेंट से गुजरात टाइटंस को काफी फायदा हुआ. शुबमन गिल, हार्दिक पांड्या, डेविड मिलर जैसे बल्लेबाजों ने मिलकर कमाल का खेल दिखाया. यही नहीं राहुल तेवतिया ने भी मैच फिनिश करने का काम इस सीजन किया. 

इन खिलाड़ियों ने टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है. हार्दिक पांड्या इस सीज़न में 15 मैचों में अपने नाम 487 रन करने में सफल रहे. दूसरी शुबमन गिल ने 16 मैचों में 483 रन बनाए जबकि दक्षिण अफ्रीकाडेविड मिलर ने 16 मैचों में 481 रन बनाए और टीम को खिताब दिलाने में अहम भूमिका में दिखे.

टिम डेविड ने दिखाया गजब का 'स्पोर्ट्समैन स्पिरिट', पैंट खुलने की परवाह किए बगैर की रन बचाने की कोशिश- Video

आईपीएल फाइनल में राजस्थान को गुजरात ने 7 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. यह गुजरात का पहला ही सीजन  था. फाइनल में गुजरात के कप्तान हार्दिक ने कमाल का खेल दिखाया और प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजे गए थे. 

हमारे स्पोर्ट्स यू-ट्यूब चैनल को जल्दी से करें सब्सक्राइब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com