
इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League 2022) के अपने पहले ही मुकाबले में 31 वर्षीय भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) जबरदस्त फॉर्म में नजर आए. उन्होंने बीते कल लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) के खिलाफ अपनी टीम गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के लिए बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए जीत दिलाने में प्रमुख भूमिका निभाई. शमी ने एलएसजी के खिलाफ शुरूआती ओवरों में घातक गेंदबाजी करते हुए उनके शीर्ष क्रम के तीन प्रमुख बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया. शमी ने लखनऊ के जिन बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया उसमें कप्तान केएल राहुल, विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक और मनीष पांडे का विकेट शामिल रहा.
शमी ने बीते कल वानखेड़े स्टेडियम में अपनी कहर बरपाती गेंदबाजी के बीच देश के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी इरफान पठान (Irfan Pathan) और मौजूदा खिलाड़ी हर्षल पटेल (Harshal Patel) का एक खास रिकॉर्ड भी तोड़ा. दरअसल पठान ने आईपीएल में 103 मैच खेलते हुए 101 पारियों में 33.1 की एवरेज से 80 और पटेल ने 64 मैच खेलते हुए 62 पारियों में 23.3 की एवरेज से 79 विकेट चटकाए हैं. वहीं कल के मुकाबले के बाद शमी के नाम आईपीएल में अब 82 विकेट हो गए हैं.
बात करें शमी के आईपीएल करियर के बारे में तो उन्होंने देश की इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में अबतक कई टीमों के लिए शिरकत की है. शमी ने आईपीएल में अबतक कुल 78 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 78 पारियों में 29.6 की एवरेज से कुल 82 विकेट चटकाए हैं. शमी का आईपीएल में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी प्रदर्शन 15 रन खर्च कर तीन विकेट है.
ग्लोबल T20 प्लेयर की तरफ परफॉर्म करना चाहता हूं: राशिद खान
.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं