
जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) में मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शनिवार को खेले गए मुकाबले में फिसड्डी मुंबई इंडियंस ने अपने आखिरी लीग मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के सपने को चूर करते हुए उसे 5 विकेट से मात देकर उसे प्ले-ऑफ में पहुंचने से रोक दिया. लेकिन दिल्ली की हार के साथ ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को प्ले-ऑफ का टिकट मिल गया. अब प्ले-ऑफ में पहुंचने वाली चार टीमें गुजरात, लखनऊ, राजस्थान और आरसीबी हो गयी हैं. दिल्ली से जीत के लिए मिले 160 रनों का पीछा करते हुए शुरुआत मुंबई की भी खराब रही,जब रोहित सस्ते में आउट हो गए. लेकिन उसके बाद से उसके हर बल्लेबाज ने समय पर जरूरी योगदान दिया. मुंबई के लिए डेवाल्ड ब्रेविस (37), तिलक वर्मा (21) और टिम डेविड (34) ने मुंबई को होड़ में बनाए रखते हुए इंडियंस की राह आसान कर दी, जिसे रमनदीप (नाबाद 13) ने पांच गेंद बाकी रहते हुए जीत पर मुहर लगा दी.
पहली पाली में दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई के सामने जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य रखा है. मुंबई से न्योता पाने के बाद दिल्ली की शुरुआत खराब रही, जब उसके बड़े बल्लेबाज वॉर्नर और मार्श बहुत ही सस्ते में आउट हो गए, लेकिन इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत (39), रोवमैन पोवेल (43) और आखिरी में अक्षर पटेल (19) की कोशिश से दिल्ली कैपिटल्स बुमराह की उम्दा गेंदबाजी की बदौलत कोटे के 20 ओवरों में 7 विकेट पर 159 रनों तक पहुंचने में सफल रहे. बुमराह ने 3 विकेट लिए.
इससे पहले मुंबई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मैच में खेल रहीं दोनों टीमों की फाइनल XI इस प्रकार हैं:
दिल्ली: 1. ऋषभ पंत (कप्तान) 2. पृथ्वी शॉ 3. डेविड वॉर्नर 4. मिचेल मार्श 5. सरफराज खान 6. रोवमैन पोवेल 7. अक्षर पटेल 8. शारदूल ठाकुर 9. कुलदीप यादव 10. एनरिच नॉर्किया 11. खलील अहमद
मुंबई: 1. रोहित शर्मा (कप्तान) 2. इशान किशन 3. डैनियल सैम्स 4. तिलक वर्मा 5. डेवाल्ड ब्रेविस 6. टिम डेविड 7. रमनदीप सिंह 8. ऋतिक शोकीन 9. जसप्रीत बुमराह 10. रिले मेरेडिथ 11. मयंक मारकंडे
Mumbai Indians vs Delhi Capitals, 69th Match Live Cricket Score, Commentary
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं