विज्ञापन
This Article is From Mar 22, 2022

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी लॉन्च, थीम सांग में बादशाह ने जमाया रंग, देखें Video

IPL 2022 की नई टीम लखनऊ सुपरजायंट्स ((LSG IPL Team) फ्रेंचाइजी ने अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है. जर्सी लॉन्च के अलावा फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का थीम सांग भी रिलीज किया है जिसमें बादशाह अपना रंग जमा रहे हैं

IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी लॉन्च, थीम सांग में बादशाह ने जमाया रंग, देखें Video
IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स की जर्सी लॉन्च

IPL 2022 की नई टीम लखनऊ सुपरजायंट्स ((LSG IPL Team) फ्रेंचाइजी ने अपनी जर्सी लॉन्च कर दी है. जर्सी लॉन्च के अलावा फ्रेंचाइजी ने अपनी टीम का थीम सांग भी रिलीज किया है जिसमें बादशाह अपना रंग जमा रहे हैं. लखनऊ फ्रेंचाइजी ने सोशल मीडिया पर वीडियो और तस्वीर भी शेयर की है. इस टीम की कप्तानी केएल राहुल करने वाले हैं. वहीं, थीम सांग में केएल राहुल  भी अपना जलवा दिखाते नजर आ रहे हैं. जो सांग तैयार किया गया है उसके बोल हैं 'अब अपनी बारी है..'

AUS vs PAK: स्टीव स्मिथ का ऐतिहासिक कमाल, एक साथ तोड़ा तेंदुलकर और संगकारा का महारिकॉर्ड

बता दें कि लखनऊ की टीम आईपीएल 2022 में अपना पहला मैच 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. लखनऊ ने इस बार के ऑक्शन में आवेश खान को सबसे महंगे खिलाड़ी के तौर पर खरीदा था. आवेश को गुजरात ने 10 करोड़ रूपये दिए थे. वहीं, केएल राहुल को लखनऊ फ्रेंचाइजी ने 17 करोड़ देकर रिटेन किया था. 

अब यह देखना दिलचस्प होगा कि केएल की कप्तानी में इस बार के आईपीएल में लखनऊ क्या गुल खिलाती है. आईपीएल का आगाज 26 मार्च से होने वाला है. आईपीएल के पहले मैच में सीएसके और केकेआर का सामना होगा. बता दें कि कोरोना को देखते हुए आईपीएल के सभी मैच महाराष्ट्र में ही खेले जाएंगे. 

इस बड़े दिग्गज की कप्तानी में खेलना चाहते हैं राशिद खान, IPL के आगाज से पहले बोले

लखनऊ सुपरजायंट्स की पूरी टीम
केएल राहुल- 17 करोड़ रुपये, आवेश खान- 10 करोड़ रुपये, मार्कस स्टोइनिस- 9.2 करोड़ रुपये, जेसन होल्डर – 8.75 करोड़ रुपये, क्रुणाल पंड्या- 8.25 करोड़ रुपये, दीपक हुड्डा- 5.74 करोड़ रुपये, क्विंटन डिकॉक- 6.75 करोड़ रुपये, मार्क वुड – 7.5 करोड़ रुपये, मनीष पांडे- 4.6 करोड़ रुपये, रवि बिश्नोई, अंकित राजपूत – 50 लाख रुपये, के गौतम – 90 लाख रुपये, दुष्मंता चमीरा – 2 करोड़ रुपये, शाहबाज नदीम – 50 लाख रुपये, मनन वोहरा- 20 लाख रुपये, मोहसिन खान- 20 लाख रुपये, आयुष बदोनी- 20 लाख रुपये, करण शर्मा – 20 लाख रुपये, काइल मायर्स- 20 लाख रुपये, एविन लुईस, मयंक यादव

IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com