IPL 2022, LSG vs GT: गुजरात ने लखनऊ को 62 रन धोया, प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी

IPL 2022, LSG vs GT LIVE:  गुजरात ने लखनऊ को 62 रन से हराकर टूर्नामेंट में 9वीं जीत दर्ज की, लखनऊ को हराकर गुजरात ने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है. यानि गुजरात पहली टीम बनी है जो प्लेऑफ में पहुंची है. 

IPL 2022, LSG vs GT: गुजरात ने लखनऊ को 62 रन धोया, प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी

गुजरात ने कटाया प्लेऑफ का टिकट

IPL 2022, LSG vs GT LIVE:  गुजरात ने लखनऊ को 62 रन से हराकर टूर्नामेंट में 9वीं जीत दर्ज की, लखनऊ को हराकर गुजरात ने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया है. यानि गुजरात पहली टीम बनी है जो प्लेऑफ में पहुंची है. लखनऊ को गुजरात ने 145 रन का टारगेट दिया था. गुजरात के गेंदबाजों ने शानदार परफॉर्मेंस किया और लखनऊ की पूरी टीम को 82 रन पर ही धराशायी कर दिया. गुजरात की ओर से राशिद खान ने 4 विकेट लिए. इसके अलावा यश दयाल और साई किशोर ने 2-2 विकेट लेकर टीम को जीत दिला दी. लखनऊ के बल्लेबाज मैच में पूरी तरह से फ्लॉप रहे और सबसे ज्यादा रन दीपक हूडा ने बनाए, हूडा ने 27 रन की पारी खेली.  SCORECARD

इससे पहले गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन बनाए. गुजरात की ओर से शुबमन गिल 49 गेंद पर 63 रन बनाकर नाबाद रहे तो वहीं डेविड मिलर ने 24 गेंद पर 26 और राहुल तेवतिया ने 16 गेंद पर 22 रन की नाबाद पारी खेली. लखनऊ की ओर से आवेश खान ने  गजब की गेंदबाजी की और 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट लिए. इसके अलावा मोहसिन खान ने भी  गेंदबाजी से कमाल किया और 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट लेने में सफल रहे. जेसन होल्डर को भी 1 विकेट मिला. इस मैच में गुजरात ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था. 

गुजरात XI


रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, मोहम्मद शमी

लखनऊ XI

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, करण शर्मा, दुष्मंथा चमीरा, अवेश खान, मोहसिन खान

IPL 2022 Score Result Between Lucknow Super Giants and Gujarat Titans, straight from Maharashtra Cricket Association Stadium Pune