विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2022

IPL 2022: मिचेल सैंटनर को बोल्ड करते ही मैदान में घुड़सवारी करने लगे अर्शदीप सिंह, देखें Video

पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह सीएसके के खिलाफ बीते कल एक अलग ही अंदाज में नजर आए. उन्होंने बीते कल सफलता प्राप्त करने के बाद मजेदार अंदाज में घुड़सवारी करते हुए जश्न मनाया.

IPL 2022: मिचेल सैंटनर को बोल्ड करते ही मैदान में घुड़सवारी करने लगे अर्शदीप सिंह, देखें Video
पंजाब के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह
मुंबई:

इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 15वें सीजन का 38वां मुकाबला बीते कल पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुंबई स्थित वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium) में खेला गया. इस रोमांचक मुकाबले में पंजाब की टीम को चेन्नई के खिलाफ 11 रनों से रोमांचक जीत मिली. मैच के हीरो सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) रहे. लेकिन गेंदबाजों की भी जितनी तारीफ की जाए कम है. 

मैच के दौरान पंजाब किंग्स के 23 वर्षीय तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) भी जबरदस्त लय में नजर आए. उन्होंने टीम के लिए चार ओवर की गेंदबाजी करते हुए 23 रन खर्च कर एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की. अर्शदीप ने सीएसके के लिए उपरीक्रम में बल्लेबाजी करने आए कीवी ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल सैंटनर (Mitchell Santner) को बोल्ड करते हुए सफलता प्राप्त की. अर्शदीप इस सफलता के बाद काफी जोश में भी नजर आए. इस दौरान उन्होंने मैदान में घुड़सवारी के अंदाज में जश्न मनाया.

IPL 2022: ऋषि धवन के फेस मास्क पर सोशल मीडिया गुलजार, वसीम जाफर का पोस्ट गुदगुदाने वाला

बात करें कल के मुकाबले के बारे में तो सीएसके के कप्तान रविंद्र जडेजा ने टॉस जीतकर पंजाब को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया था. वहीं विपक्षी टीम द्वारा मिले इस निमंत्रण को स्वीकार करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने जुझारू बल्लेबाजी करते हुए 59 गेंद में 88 रनों की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली. 

वहीं पंजाब द्वारा दिए गए 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सीएसके की टीम निर्धारित ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना सकी. टीम के लिए अंबाती रायडू ने 39 गेंद में 78 रनों की जुझारू अर्धशतकीय पारी खेली, लेकिन वह भी टीम को जीत दिलाने ने नाकामयाब रहे. 

IPL से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com