IPL 2022: लखनऊ सुपर जाएंट्स (Lucknow Super Giants) ने मार्क वुड (Mark Wood) के रिप्लेसमेंट का ऐलान कर दिया है. अब इस सीजन में वुड की जगह लखनऊ की टीम में एंड्रयू टाई (Andrew Tye) खेलेंगे. बता दें कि वुड ने आईपीएल से अपना नाम वापस ले लिया था. मार्क वुड को लखनऊ सुपर जाएंट्स फ्रेंचाइजी ने ऑक्शन में 7 करोड़ में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था. लेकिन दुर्भाग्य से वुड वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान कोहनी में चोट लगा बैठे थे जिसके बाद वुड ने आईपीएल से खुद को अलग कर लिया था. वुड के अलग होने के बाद कयास लग रहे थे कि लखनऊ बांग्लादेशी तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद को टीम में शामिल करेगा लेकिन ऐसा हो न सका, अब खुद फ्रेंचाइजी ने ट्वीट कर एंड्रयू टाई के नाम का ऐलान किया है. ICC Test Rankings में बाबर आजम की लंबी छलांग, विराट कोहली को नुकसान, देखें टॉप 10
Ab apni baari hai, kyuki humari team mein Andrew Tye bhaari hai! #AbApniBaariHai @aj191
— Lucknow Super Giants (@LucknowIPL) March 23, 2022
: Cricket Australia#LucknowSuperGiants #TataIPL #IPL2022 #UttarPradesh #Lucknow #LSG2022 #CricketUpdates #CricketNews pic.twitter.com/KNiL0oyO3m
बता दें कि टाई पहले भी आईपीएल खेल चुके हैं, अबतक 27 आईपीएल मैच में उनके नाम 40 विकेट दर्ज है. टाई ने अपना पहला आईपीएल में गुजरात लॉयंस की ओर से खेला था. अपने पहले ही आईपीएल मैच में टाई ने हैट्रिक विकेट लेने में सफल रहे थे. पुणे सुपरजाएंट्स के खिलाफ मैच में टाई ने 17 रन देकर 5 विकेट लिए थे जिसमें हैट्रिक भी शामिल था. ऑस्ट्रेलिया का यह तेज गेंदबाज आईपीएल के इतिहास में डेब्यू मैच में हैट्रिक विकेट लेने वाले पहले डेंब्यूटेंट गेंदबाज बने थे. वहीं, अबतक अपने पूरे करियर में टाई ने 32 टी-20 इंटरनेशनल मैच में 47 विकेट लिए हैं.
लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम अपना पहला मैच 28 मार्च को गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेलेगी. लखनऊ की कप्तानी का भारत केएल राहुल के कंधे पर है. केएल को लखनऊ ने 17 करोड़ रूपये देकर अपनी टीम के साथ जोड़ा है. केएल राहुल की कप्तानी वाली टीम में राहुल के अलावा क्रुणाल पांड्या, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस और जेसन होल्डर जैसे कई धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं.
IPL के हर मैच में ले सकेंगे 8 बार DRS, इन नियमों में हुए बदलाव
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं