IPL 2021 Live Score, RR vs RCB: आरसीबी ने राजस्थान को 7 विकेट से हरा दिया. राजस्थान के द्वारा दिए गए 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. बैंगलोर की ओर से मैक्सवेल ने तूफानी पारी खेली और 30 गेंद पर 50 रन बनाकर नाबाद रहे, बिग शो मैक्सवेल ने अपनी पारी में 6 चौके और एक छक्का लगाने में सफल रहे. इसके अलावा केएस भरत ने कमाल की पारी खेली और 44 रन बनाकर आउट हुए. 150 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी के ओपनर कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने टीम को तेज शुरूआत दी, दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 48 रन की साझेदारी की. 48 रन के स्कोर पर पडिक्कल आउट हुए, उन्हें मुस्तफिजुर रहमान ने बोल्ड कर राजस्थान को पहली सफलता दिलाई. इस जीत के साथ ही बैंगलोर की टीम प्वाइंट्स टेबल में नंबर 4 पर आ गई है. स्कोरकार्ड
वहीं, दूसरी ओर कोहली जबरदस्त अंदाज में बल्लेबाजी करते नजर आए, लेकिन दुर्भाग्य से आरसीबी कप्तान रयान पराग के सटीक थ्रो पर रन आउट होकर पवेलियन लौट गए. कोहली के रूप में आरसीबी को दूसरी झटका लगा था. विराट 20 गेंद पर 25 रन बनाने के बाद आउट हुए. आखिरी समय में केएस भरत 44 रन बनाने के बाद आउट हुए. लेकिन इसके बाद मैक्सवेल ने डीविलियर्स के साथ मिलकर आरसीबी को 7 विकेट से शानदार जीत दिला दी,
IPL 2021: हर्षल पटेल ने रचा इतिहास, तोड़ा चहल का रिकॉर्ड, बन गए नंबर वन
Virat Kohli is run-out for 25.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2021
Brilliant from Parag! Absolutely sensational fielding from @ParagRiyan as Kohli departs.
Live - https://t.co/4IK9cxv4qg #RRvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/xZAT6G0huR
Unfortunate to lose DDP, but that was a productive Powerplay.
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 29, 2021
Keep the pace up, boys. #PlayBold #WeAreChallengers #ನಮ್ಮRCB #IPL2021 #RRvRCB pic.twitter.com/qe1Xj3yl4A
राजस्थान ने बनाए 149 रन
इससे पहले आईपीएल 2021 के 43वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के खिलाफ टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 149 रन ही बना सकी, एक समय राजस्थान बड़े स्कोर की ओर बढ़ रही थी लेकिन शाहबाज नदीम और युजवेंद्र चहल ने बीच के ओवरों में विकेट निकालकर राजस्थान को बैकफुट पर लाकर खड़ा दिया. यही कारण रहा कि एक समय 77 रन पर एक विकेट खोने वाली राजस्थान 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 149 रन बना सकी. आखिरी ओवरों में हर्षल पटेल ने 3 विकेट लेकर राजस्थान की कमर तोड़ दी. हर्षल पटेल ने रियान पराग, क्रिस मॉरिस और चेतन सकारिया को आउट कर राजस्थान को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया. चहल और शाहबाज नदीम ने 2-2 विकेट अपने नाम करने में सफलता पाई.
Innings Break!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2021
From 100/1 after 11 to 149/9 after 20 overs for #RR against #RCB.
Chahal's impressive return (2/18) to form continues, and Harshal (3/34) is among the wickets once more.
Scorecard - https://t.co/nORWT9iLHL #RRvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/arTRqw6opU
बता दें कि चहल ने लिविंगस्टोन को आउट कर राजस्थान को 7वां झटका दिया, लिविंगस्टोन केवल 6 रन ही बना सके. दूसरी ओर स्पिनर शाहबाज अहमद ने अपनी गेंदबाजी के कहर बरपा दिया है. एक के बाद एक राजस्थान के बल्लेबाजों को अपना शिकार बना रहे हैं. उन्होंने पहले सैमसन को आउट किया फिर राहुल तेवतिया को आउट कर राजस्थान की टीम को बैकफुट पर लाकर खड़ा कर दिया. इनफॉर्म बल्लेबाज संजू सैमसन कुछ खास नहीं कर पाए और केवल 19 रन बनाकर स्पिनर शाहबाज अहमद का शिकार बने. इससे पहले राजस्थान को तीसरा झटका महिपाल लोमरोर के रूप में लगा था. महिपाल को चहल ने अपनी फिरकी के जाल में फंसा कर स्टंप आउट करा दिया. राजस्थान को तीसरा झटका 113 रन के स्कोर पर लगा था.
WHAT. AN. OVER. #PlayBold #WeAreChallengers #ನಮ್ಮRCB #IPL2021 #RRvRCB pic.twitter.com/QYmE9MvDbU
— Royal Challengers Bangalore (@RCBTweets) September 29, 2021
राजस्थान की ओर से एविन लुईस और जायसवाल ने राजस्थान को शानदार शुरूआत दी, 77 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप करने के बाद जायसवाल आउट हुए. आउट होने से पहले यशस्वी ने 22 गेंद पर 31 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. युवा जायसवाल को गेंदबाज क्रिस्टियन ने कैच आउट कराकर पवेलियन भेजा. लेकिन दूसरी ओर एविन लुईस ने धमाकेदार अर्धशतक जमाया और 37 गेंद पर 58 रन बनाने के बाद जॉर्ज गार्टन की गेंद पर कैच आउट कर लिए गए. आउट होने से पहले लुईस ने केवल 37 गेंद पर 57 रन की पारी खेली, अपनी पारी के दौरान लुईस ने 5 चौके और 3 छक्के लगाए थे.
Maiden fifty as a Royal. pic.twitter.com/Ysl9rGEY0r
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) September 29, 2021
FIFTY!
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2021
Evin Lewis gets to a fine half-century off 31 deliveries.
His 3rd #VIVOIPL 50 and first for #RR
Live - https://t.co/4IK9cxv4qg #RRvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/VpcbmL4Axh
The @rajasthanroyals openers are having a great time out there in the middle.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2021
A fine 50-run partnership comes up between Evin Lewis and @yashasvi_j
Live - https://t.co/4IK9cxv4qg #RRvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/f58vLyhj6d
आरसीबी की टीम में एक बदलाव है. काइल जैमिसन की जगह जॉर्ज गार्टन को जगह दी गई है. दूसरी ओर राजस्थान ने जयदेव उनादकट की जगह कार्तिक त्यागी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है. प्लेऑफ की रेस में बने रहना है तो राजस्थान को हर हाल में यह मैच जीतना होगा, दूसरी ओर बैंगलोर की टीम जीत दर्ज करते ही प्लेऑफ में अपनी जगह पक्का कर सकती है. पिछले मैच में राजस्थान को हैदराबाद से हार मिली है तो वहीं विराट कोहली की आरसीबी ने मुंबई इंडियंस को हराया था.आरसीबी के हौसले बुलंद हैं. तो वहीं राजस्थान को अपने हर डिपार्टमेंट में आरसीबी से बेहतर करना होगा. इस समय प्वाइंट्स टेबल में आरसीबी तीसरे नंबर पर हैं और राजस्थान सांतवें नंबर पर मौजूद है. पिछली बार जब दोनों पक्ष इस सीजन में मैच 16 में भिड़े थे तो सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (101 *) और विराट कोहली (72 *) ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 178 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 10 विकेट से जीत दिलाई थी.
18 runs off George Garton's over.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2021
A huge over for @rajasthanroyals pic.twitter.com/Z9z1f1basX
Toss Update @imVkohli has won the toss & @RCBTweets have elected to bowl against @rajasthanroyals. #VIVOIPL #RRvRCB
— IndianPremierLeague (@IPL) September 29, 2021
Follow the match https://t.co/4IK9cxdt1G pic.twitter.com/ymT7MIHYA0
टीम न्यूज- आरसीबी की ओर से जॉर्ज गार्टन को शामिल किया गया है. जॉर्ज गार्टन आईपीएल में डेब्यू कर रहे हैं. इसके अलावा राजस्थान ने जयदेव उनादकट की जगह कार्तिक त्यागी को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है.
राजस्थान रॉयल्स (प्लेइंग XI): एविन लुईस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (w/c), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग XI): विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भारत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डैनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल
IPL 2021 Live Score Updates Between Rajasthan Royals vs Royal Challengers Bangalore, Straight From Dubai International Cricket Stadium, Dubai
ये भी पढ़ें
टीम इंडिया में T20 वर्ल्डकप के लिए चुना गया, लेकिन इस बल्लेबाज़ पर अब नहीं रहा मुंबई इंडियन्स को भरोसा
केएल राहुल हो जाते आउट, लेकिन रोहित ने खेल भावना दिखाकर जीता दिल, पंजाब के कप्तान ने भी जताया आभार- Video
IPL 2021: बिग मैन पोलार्ड का धमाका, T20 में बनाया 'महारिकॉर्ड', ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बने
IPL 2021: पंत ने अनजाने में चला दिया दिनेश कार्तिक पर बल्ला, बाल-बाल बचे, तुरंत मांगी माफी, देखें Video
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं