विज्ञापन
This Article is From Apr 26, 2021

IPL 2021: कप्तान एमएस धोनी ने की जडेजा की जमकर तारीफ, कारनामे पर बोले कि...

IPL 2021, CSK vs RCB: टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग चुनते हुए गायकवाड़ और डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़कर चेन्नई को ठोस शुरुआत दी थी. जब गायकवाड़ आउट हुए, तो रैना ने 24 रन बनाकर मदद की, लेकिन फिर चेन्नई ने कुछ विकेट जल्दी गंवाए, तो तस्वीर बदलती दिखी, लेकिन जडेजा ने चंद ही ओवरों में पूरी तस्वीर ही बदल दी.

IPL 2021: कप्तान एमएस धोनी ने की जडेजा की जमकर तारीफ, कारनामे पर बोले कि...
IPL 2021, CSK vs RCB; चेन्नई की टीम एकदम से बदली दिख रही है
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) में रविवार के मुकाबले के बाद अगर किसी खिलाड़ी की सबसे ज्यादा चर्चा है, तो वह रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) हैं. खेली आतिशी पारी के बाद उनकी टीआरपी एकदम से ही बहुत हाई हो गयी है. रवींद्र जडेजा ने आरसीबी के खिलाफ रविार को आईपीएल इतिहास के सर्वश्रेष्ठ ऑलरउंड प्रदर्शनों में से एक किया. न केवल उन्होंने बल्ले, बल्कि गेंद और फील्डिंग में भी दम दिखाया. और इस प्रदर्शन से चेन्नई सितारा खिलाड़ियों की नाकामी के बावूजद 69 रन से जीत दर्ज करने में कामयाब रहा. रवींद्र जडेजा ने सिर्फ 28 गेंदों पर नाबाद 62 रन की पारी खेली थी, जबकि बॉलिंग में उन्होंने 13 रन देकर 3 विकेट चटकाए थे. अब कप्तान एमएस धोनी (MS Dhoni) ने अपने इस सितारा खिलाड़ी की जमकर प्रशंसा की है. 

कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर डेविड हसी चिंतित, बोले- खिलाड़ी ‘नर्वस' हैं

धोनी ने मैच के बाद जड्डू एक ऐसा खिलाड़ी है, जो अपने बूते मैच का परिणाम बदल सकता है. पिछले कुछ सालों में हमने उसकी बैटिंग में काफी बदलाव देखा है और उन्हें पिच पर अतिरिक्त समय और गेंदें देना महत्वपूर्ण है. एमएस ने यह भी कहा कि जडेजा की आतिशी पारी ने उनके गेंदबाजों को एक अच्छा आधार दिया. चेन्नई कप्तान बोले कि यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था, लेकिन मेरा मानना था कि यहां स्पिनरों के लिए मदद थी और जडेजा के बनाए कुछ अतिरिक्त रनों से हमें मदद मिली. 

कोरोना के जुड़े कारण के चलते आर. अश्विन ने IPL 2021 से अचानक लिया ब्रेक

टॉस जीतने के बाद पहले बैटिंग चुनते हुए गायकवाड़ और डू प्लेसिस ने पहले विकेट के लिए 74 रन जोड़कर चेन्नई को ठोस शुरुआत दी थी. जब गायकवाड़ आउट हुए, तो रैना ने 24 रन बनाकर मदद की, लेकिन फिर चेन्नई ने कुछ विकेट जल्दी गंवाए, तो तस्वीर बदलती दिखी, लेकिन जडेजा ने चंद ही ओवरों में पूरी तस्वीर ही बदल दी. और यह जडेजा के ही तेवर रहे कि चेन्नई 15 ओवरों में 3 विकेट पर 117 रन से 4 पर 191 के स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा. 

VIDEO: कुछ दिन पहले हुयी मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ में बिके थे. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: