
RCB vs CSK: आईपीएल 2020 (IPL 2020) के 43वें मैच में आरसीबी (RCB) के खिलाफ सीएसके की टीम (CSK) में मोनू कुमार (Monu Kumar DEBUT IN IPL 2020) ने डेब्यू किया. बता दें कि सीएसके ने 2018 में ही मोनू कुमार उर्फ मोनू सिंह (Monu Kumar) को 20 लाख रूपये में खरीदकर अपने टीम में शामिल किया था, लेकिन पिछले 2 सीजन में उन्हें डेब्यू करने का मौका नहीं मिला था. लगभग 2 साल के बाद मोनू सिंह को धोनी ने सीएसके के टीमें मौका दिया है. आरसीबी के खिलाफ अपने डेब्यू मैच में मोनू ने 2 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें 20 रन देकर 2 विकेट लिए. सीएसके की टीम में मोनू सिंह के डेब्यू को लेकर ट्विटर पर लोगों ने मीम्स और जोक्स भी बनाए जो खूब वायरल हो रहा है. दरअसल पिछले 2 साल से मोनू टीम में बने रहे थे और बेंच पर ही बैठे रहे. ऐसे में जैसे ही टॉस के वक्त धोनी (MS Dhoni) ने मोनू के डेब्यू की खबर दी वैसे ही लोग सोशल मीडिया पर इस 25 साल के खिलाड़ी को लेकर बातें करने लगे.
RCB vs CSK: विराट कोहली का IPL में बड़ा कारनामा, ऐसा रिकॉर्ड बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बने
कटप्पा मामा
— वैभव VAIBHAV (@ABD17_VK18) October 25, 2020
बता दें कि भले ही मोनू को सीएसके की ओर से खेलने का मौका नहीं मिला था लेकिन अकसर वो धोनी और साक्षी के साथ दिखाई पड़ जाते थे. अब जब उन्हें आरसीबी के खिलाफ डेब्यू करने का मौका मिला तो फैन्स ने ट्विटर पर उनकी तस्वीर पोस्ट की और मजाकिया मीम्स बनाने लगे. यहां तक कि एक यूजर ने उन्हें कटप्पा मामा भी कह दिया. सोशल मीडिया पर मोनू के मीम्स को खूब पसंद भी किया जा रहा है. इस मैच से पहले मोनू ने अपने टी-20 करियर में 22 मैच झारखंड की ओर से खेले थे.
Touched my idol's feet. My best Dusherra. Thanks @ChennaiIPLpic.twitter.com/QYoNNqmxtj
— Silly Point (@FarziCricketer) October 25, 2020
Close enough. #MonuKumar #RCBvCSK #IPL2020 pic.twitter.com/0lNRy3pjNo
— Ritesh Surana (@SuranaRitesh) October 25, 2020
Monu Kumar making his debut for CSK today. Dhoni full on charity mood
— Vasanth???? (@gully_point) October 25, 2020
सीएसके के खिलाफ पहले खेलते हुए आरसीबी ने केवल 145 रन ही 20 ओवर में बनाए थे. आरसीबी की ओर से कोहली ने 50 (Virat Kohli) रन की पारी खेली. चेन्नई की ओर से सबसे ज्यादा विकेट सैम कुरेन ने चटकाए. कुरेन ने 3 विकेट लेकर आरसीबी की पारी को ज्यादा स्कोर करने नहीं दिया.
I bet 90% of the CSK fans always thought Monu Singh is support staff of the team. #IPL
— Silly Point (@FarziCricketer) October 25, 2020
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं