
IPL 2020 Final में ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) ने कमाल किया और दिल्ली कैपिटल्स की पारी के पहले ही गेंद पर मार्कस स्टोइनिस (Marcus Stoinis) को विकेटकीपर के हाथों कैच कराकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. ट्रेंट बोल्ट (Trent Boult) आईपीएल के इतिहास में पहले 6 ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. इस मामले में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड मिशेल जॉनसन के नाम है. साल 2013 के आईपीएल सीजन में जॉनसन ने पहले 6 ओवर के दौरान 16 विकेट लेने में सफल रहे थे. यानि बोल्ट ने जॉनसन की बराबरी कर ली है. वहीं, आईपीएल इतिहास में पहली बार हुआ जब आईपीएल फाइऩल में पारी की पहली ही गेंद पर कोई बल्लेहबाज आउट हुआ हो.
IPL 2020 Final में रोहित शर्मा ने बनाया रिकॉर्ड. ऐसा कमाल करने वाले केवल दूसरे खिलाड़ी बने
Stoinis to gambhir pic.twitter.com/WuJ7wXbrlZ
— Bhanu Prakash (@BhanuMBcult) November 10, 2020
स्टोइनिस बिना कोई रन बनाए आउट हुए, वहीं, फाइनल में बोल्ट ने रहाणे को भी आउट कर पवेलियन भेजा है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पहली बार आईपीएल फाइनल में पहुंची है. बता दें कि रहाणे केवल 2 रन ही फाइऩल में बना सके.
#IPLfinal
— ???????????????? ???????????????????????? (@AmitPandey04) November 10, 2020
Prithiv Shaw to marcus stoinis : pic.twitter.com/jWgeTSfuhC
स्टोइनिस के गोल्डन डक पर आउट होने के बाद फैन्स सोशल मीडिया पर मीम्स भी बनाने लगे, कई यूजर ने स्टोइनिस की तुलना पृथ्वी शॉ से कर दी है. बता दें कि शॉ का फॉर्म इस आईपीएल में बेहद ही खराब रहा है. जिसके कारण उन्हें क्वालीफायर 2 और फाइनल में नहीं खेलाया गया.
Stoinispic.twitter.com/v4ehjbthDe
— AaYuu #MI (@A_BrahminGirlll) November 10, 2020
क्वालीफायर 2 में मार्कस स्टोइनिस ने दिल्ली की ओर से ओपनिंग बल्लेबाजी की थी और शानदार 38 रन बना पाने में सफल रहे थे. वहीं हैदराबाद के खिलाफ 3 विकेट भी लेने का कमाल कर दिखाया था. लेकिन फाइनल में ओपनिंग करने उतरे स्टोइनिस दिग्गज तेज गेंदबाज बोल्ट की घातक गेंद पर पहली ही गेंद पर चकमा खा गए और पवेलियन लौट गए.
#IPLfinal #DCvsMI
— Sudhanshu Ranjan Singh (@memegineers_) November 10, 2020
Trent Boult took Stoinis's wicket on a swinging back of a length delivery.
Rohit Sharma:- pic.twitter.com/moCy6NuYCu
#MIvsDC
— TharkiTroller (@TharkiTroller) November 10, 2020
**** DC LOCKER ROOM SCENE ****
Stoinis to Rahane : pic.twitter.com/kYegTY8vtY
#IPL2020 #MIvsDC
— Preyesh Goyal (@PreyeshG) November 10, 2020
Boult to Stoinis in the very first ball: pic.twitter.com/ELdx3Vn32Z
Marcus Stoinis to DC fans After getting out on first ball of ipl 2020 final :- #IPLfinal pic.twitter.com/rSVIX9fzcO
— (@Samcasm7) November 10, 2020
सोशल मीडिया पर फैन्स स्टोइनिस का जमकर मजाक बना रहे हैं. फैन्स जमकर सोशल मीडिया पर मीम्स और जोक्स बना रहे हैं जो खूब वायरल भी हो रही है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं