
चेन्नई सुपरकिंग्स (Chennai Super Kings) आईपीएल 2020 (IPL2020) में अपने दो बड़े खिलाड़ी के अनुपस्थिती में मैदान पर उतरते हुए नजर आने वाली है. सुरेश रैना (Suresh Raina) और हरभजन सिंह (Harbhajan Singh) निजी कारण से आईपीएल का 13वां सीजन नहीं खेल रहे हैं. वहीं अब सीएसके टीम मैनेजमेंट इन दो बड़े खिलाड़ियों के न होने पर क्या रणनीति अपनाती है, यह तो वक्त ही बताएगा. लेकिन उससे पहले सीएसके टीम के दिग्गज धोनी (MS Dhoni) और शेन वॉट्सन (Shane Watson) अपनी तरफ से खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं. सीएसके ने ट्विटर पर वीडियो शेयर किया है जिसमें धोनी और वॉट्सन बल्लेबाजी का जमकर अभ्यास कर रहे हैं और बिल्किुल विस्फोटक नजर आ रहे हैं. वीडियो में मााही और ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज की बल्लेबाजी देख आप हैरान रह जाएंगे.
Thala Dhoni and Watto Man - Class act from the timeless beauties. @ShaneRWatson33 @msdhoni @russcsk #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/owUtDwrYn7
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) September 13, 2020
पिछले साल वॉट्सन अहम मैच में सीएसके लिए पालनहार बने थे. फाइनल में व़ॉट्सन 80 रन बनाकर रन आउट आखिरी ओवर में हो गए थे. जिसके कारण ही सीेएसके को 1 रन से हार का सामना करना पड़ा था. वहीं., इस बार धोनी अपनी बल्लेबाजी और कप्तानी के दम पर टीम को जीत दिलानी की कोशिश करेंगे. लगभग डेढ़ साल के बाद धोनी क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने वाले हैं.
आईपीएल 2020 का पहला मैच 4 बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस और 3 बार की चैंपियन सीएसके के बीच होना है. दोनों टीम काफी खतरनाक है और फैन फॉलोइंग की संख्या काफी ज्यादा है.
VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं