विज्ञापन
This Article is From Sep 03, 2020

IPL 2020: बीसीसीआई की चिंता बढ़ी, एक और सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव, हालात इतने चिंताजनक हैं कि...

IPL 2020: वैसे जहां तक सीएसके की बात है, तो धोनी की टीम को 1 सितंबर से प्रैक्टिस शुरू करनी थी, लेकिन कोरोना केसों से जुड़े मामलों के कारण क्वारंटीन पीरियड को बढ़ा दिया गया है. मंगलवार को सीएसके के मुख्य कार्यकारी काशी विश्वनाथन ने कहा कि शुरुआती 13 सदस्यों को छोड़कर बाकी सभी सदस्यों के हालिया कोविड-19 टेस्ट का परिणाम निगिटिव आया है.

IPL 2020: बीसीसीआई की चिंता बढ़ी, एक और सदस्य कोविड-19 पॉजिटिव, हालात इतने चिंताजनक हैं कि...
IPL 2020: आईपीएल का लोगो
नई दिल्ली:

यूएई (UAE) में कुछ ही दिनों बाद शुरू होने जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) में कोविड-19 (Covid-19) केसों को लेकर बीसीसीआई (BCCI) की चिंता कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. एमएस धोनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के दो खिलाड़ियों सहित स्टॉफ के कुल 13 सदस्यों का कोविड-19 (Covid-19) टेस्ट पहले से ही पॉजिटिव आया था, तो वहीं अब इसमें एक नंबर और बढ़ गया है. रिपोर्ट के अनुसार बोर्ड की मेडिकल टीम के एक सदस्य का ही टेस्ट पॉजिटिव आया है. फिलहाल यह सदस्य आइसोलेशन (Quarantine) में है. संकेत साफ है कि बीसीसीआई के लिए आने वाले दिनों में चुनौतियां बराबर बनी रहेंगी.

यह भी पढ़ें: लसिथ मलिंगा IPL से हुए बाहर, रिप्लेसमेंट के तौर पर इस खिलाड़ी को किया गया शामिल

वैसे जहां तक सीएसके की बात है, तो धोनी की टीम को 1 सितंबर से प्रैक्टिस शुरू करनी थी, लेकिन कोरोना केसों से जुड़े मामलों के कारण क्वारंटीन पीरियड को बढ़ा दिया गया है. मंगलवार को सीएसके के मुख्य कार्यकारी काशी विश्वनाथन ने कहा कि शुरुआती 13 सदस्यों को छोड़कर बाकी सभी सदस्यों के हालिया कोविड-19 टेस्ट का परिणाम निगिटिव आया है. उन्होंने यह भी कहा कि टीम के 4 से ट्रेनिंग शुरू करने की संभावना है.

यह भी पढ़ें: श्रीनिवासन ने रैना को लेकर कहा- 'बेटे की तरह मानता हूं लेकिन CSK में वापसी का फैसला मेरा नहीं होगा..' 

इसी बीच यूएई में कोविड-19 की तस्वीर को सुखद नहीं हो रही है. बुधवार को यूएई में 723 नए कोविड मामले सामने आए. इससे आप समझ सकते हैं कि यूएई में हालात कैसे हैं या कितने चिंताजनक हैं या कितने सामान्य हैं. और ये हालात ही एक कारण हैं कि बीसीसीआई ने अभी तक टूर्नामेंट का कार्यक्रम जारी नहीं किया है. वहीं, बोर्ड नए प्रायोजकों से करार करने में भी व्यस्त है.  वैसे बीसीसीआई ने कोविड टेस्ट के लिए विश्व स्तरीय सुविधाएं लेने के  लिए 10 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है, लेकिन टीमें अभी भी जिम्मेदाराना रवैया नहीं दिखा रही हैं. बुधवार को किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाड़ी इकट्ठे  होकर बीच किनारे ट्रेनिंग करते दिखाई पड़े, जिस पर मीडिया और लोगों ने सवाल खड़ा किया. जाहिर है कि टीमों को ट्रेनिंग प्रोटोकॉल को लेकर और कड़े नियम बनाने होंगे. 

VIDEO: कुछ दिन पहले विराट ने करियर को लेकर बड़ी बात कही थी. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com