विज्ञापन
This Article is From Mar 23, 2019

Ipl 2019: आईपीएल उदघाटन समारोह की इतनी बड़ी रकम मिलेगी भारतीय सेना को

Ipl 2019: आईपीएल उदघाटन समारोह की इतनी बड़ी रकम मिलेगी भारतीय सेना को
Ipl 2019: आईपीएल का लोगो
चेन्नई:

अब यह तो आप जानते ही हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई, #Bcci) ने पुलवामा आतंकी हमले के चलते बहुत पहले ही इस साल  इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल, Ipl 2019, IPL) की ओपनिंग सेरेमनी (IPL opening ceremony) के रद्द होने का ऐलान कर दिया था. वहीं, बोर्ड ने यह भी कहा था कि ओपनिंग सेरेमनी पर खर्च होने वाली राशि को भारतीय सेना की मदद के लिए दान दिया जाएगा. चेन्नई में बेंगलोर रॉयल चैलेंजर्स (Csk vs Rcb) और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जाने वाले मुकाबले से पहले बीसीसीआई (Bcci) ने सेना की दी जाने वाली इस बड़ी रकम का ऐलान कर दिया. 

सीओए के चेयरमैन विनोद राय ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद हमने महसूस किया कि आईपीएल (Ipl) उदघाटन समारोह का आयोजन ठीक नहीं रहेगा. हमने तय किया कि आयोजन के बजाय एक ऐसे काम के प्रति योगदान दिया जाए, जो लोगों के दिलों के ज्यादा नजदीक हो. 

यह भी पढ़ें:  CSK vs RCB, 1st Match: और आईपीएल में 'विराट रेस' शुरू होगी रैना के साथ, कौन मारेगा बाजी

बता दें कि आईपीएल (IPL) के उदघाटन समारोह पर हर साल बोर्ड तकरीबन 20 करोड़ रुपये की मोटी रकम खर्च करता है. लेकिन बोर्ड ने सेना को 11 करोड़ रुपये दान देने का फैसला किया है. बीसीसीआई सैना के अलग-अलग विभागों को एक तय रकम देगा. इसके तहत भारतीय सेना को 11 करोड़ रुपये की रकम दी जाएगी, तो सीआरपीएफ को सात करोड़ रुपये दिए जाएंगे. 

VIDEO:  वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले मैच पर रविशंकर प्रसाद के विचार सुन लीजिए. 

इसके अलावा वायु और जल सेना को एक-एक करोड़ की रकम दान की जाएगी. कुल मिलाकर बोर्ड सेना को 20 करोड़ रुपये दान में देगा. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Ind vs Ban 1st Test: अब पुरानी गेंद के भी मास्टर हो चले बुमराह, ये आंकड़े कंगारू बल्लेबाजों को डराने को काफी
Ipl 2019: आईपीएल उदघाटन समारोह की इतनी बड़ी रकम मिलेगी भारतीय सेना को
Not Jasprit Bumrah but this bowler is the greatest of all time, says Wasim Akram
Next Article
Wasim Akram: बुमराह नहीं बल्कि यह गेंदबाज है विश्व क्रिकेट का सबसे महान गेंदबाज, वसीम अकरम ने बताया
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com