
स्टीव स्मिथ की फाइल फोटो
नई दिल्ली:
आईपीएल-11 में फिर से वापसी करने जा रही राजस्थान रॉयल्स को अपने प्रतिबंधित कप्तान स्टीव स्मिथ का विकल्प मिल गया है. यह सही है कि स्टीव स्मिथ का जाना किसी भी टीम के लिए बड़ा झटका है. और उनकी जगह को भरना मुश्किल है, लेकिन किसी भी खिलाड़ी के लिए यह एक अच्छा मौका भी है. वहीं, अब जब टूर्नामेंट नजदीक आ रहा है, तो केकेआर ने भी मिशेल स्टॉर्क का विकल्प तलाश लिया है.
यह भी पढ़ें: IPL 2018: क्रिस गेल के डांस का सहवाग ने ऐसे उड़ाया मजाक, बोले- तुम हो क्रिसनप्रीत गिल
बात राजस्थान रॉयल्स के स्टीव स्मिथ के विकल्प की कर लेते हैं. थोड़ा चौंकाने वाली बात यह है कि स्मिथ के विकल्प के तौर पर राजस्थान ने एक विकेटकीपर बल्लेबाज को लिया है. लेकिन करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को इस दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज के प्रचंड प्रहार अभी भी जहन में कौंध रहे होंगे. उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे. नहीं, तो चलिए जान लीजिए. इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को केकेआर ने 50 लाख रुपये में खरीदा है
VIDEO: उम्मीद है कि बीसीसीआई से क्लीन चिट मिलने के बाद मोहम्मद शमी आईपीए में जलवा बिखेरेंगे
दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन राजस्थान रॉयल्स में स्टीव स्मिथ की जगह लेंगे. क्लासेन ने पिछले दिनों भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में करियर का आगाज किया था. और उन्हें दूसरे ही वनडे में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता था.
सबसे पहले बात केकेआर के विकल्प की कर लेते हैं. केकेआर ने मिशेल स्टॉर्क की जगह टॉम कुर्रन के साथ करार किया है. वैसे एक बात आपको नहीं मालूम होगी कि कुरेन के पिता का भारतीय क्रिकेट के साथ गहरा रिश्ता है. टॉम के पिता केविन ने साल 1983 विश्व कप में जिंबाब्वे के लिए खेलते हुए भारत के खिलाफ अहम रोल निभाया था.Highest batting average by an indian batsman in IPL history (min 50 inns)
— IPL 2018 #IPL2018 (@IPLT20_Official) April 2, 2018
37.87 : Dhoni
37.09 : Kohli
34.84 : Sachin
34.18 : Raina#IPL2018 #vivoIPL #IPL
जब भारत के 17 रन पर पांच विकेट गिर गए थे, तो इसमें से दो श्रीकांत और संदीप पाटिल के विकेट कुरेन के पिता केविन ने ही चटकाए थे. यह वही मैच था जिसमें कपिल देव ने नाबाद 175 रन की पारी खेली थी. बहरहाल अब कुर्रन पिता की विरास को न केवल आगे बढ़ा रहे हैं, बल्कि अब उन्हें आईपीएल 11 में खेलने का सौभाग्य भी मिल गया है.Who will win the 1st Match ?#IPL2018 #IPL #MIvCSK
— IPL 2018 #IPL2018 (@IPLT20_Official) April 2, 2018
Rt after vote!
यह भी पढ़ें: IPL 2018: क्रिस गेल के डांस का सहवाग ने ऐसे उड़ाया मजाक, बोले- तुम हो क्रिसनप्रीत गिल
बात राजस्थान रॉयल्स के स्टीव स्मिथ के विकल्प की कर लेते हैं. थोड़ा चौंकाने वाली बात यह है कि स्मिथ के विकल्प के तौर पर राजस्थान ने एक विकेटकीपर बल्लेबाज को लिया है. लेकिन करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमियों को इस दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर-बल्लेबाज के प्रचंड प्रहार अभी भी जहन में कौंध रहे होंगे. उम्मीद है कि आप समझ गए होंगे. नहीं, तो चलिए जान लीजिए. इस दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी को केकेआर ने 50 लाख रुपये में खरीदा है
VIDEO: उम्मीद है कि बीसीसीआई से क्लीन चिट मिलने के बाद मोहम्मद शमी आईपीए में जलवा बिखेरेंगे
दक्षिण अफ्रीकी विकेटकीपर हेनरिच क्लासेन राजस्थान रॉयल्स में स्टीव स्मिथ की जगह लेंगे. क्लासेन ने पिछले दिनों भारत के खिलाफ वनडे फॉर्मेट में करियर का आगाज किया था. और उन्हें दूसरे ही वनडे में मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार भी जीता था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं