
कुलदीप यादव के अलग-अलग अंदाज (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
आईपीएल में दो सेशन में खेल चुक हैं कुलदीप यादव
कुलदीप के 15 मैचों में हैं 18 विकेट
दक्षिण अफ्रीकी सीरीज ने बढ़ा दिया भरोसा
आपको बता दें कि केकेआर ने नीलामी में राइट-टू-मैच के जरिए कुलदीप यादव को 5.8 करोड़ रुपये में खरीदा था. आईपीएल की नीलामी दक्षिण अफ्रीका में खेली गई टी-0 और वनडे सीरीज के दौरान ही हुई थी.Two great partnerships to take India to victory. First, @imkuldeep18 along with @yuzi_chahal and then @imVkohli with @ajinkyarahane88. Great work, boys. Keep up the momentum, #TeamIndia. #INDvSA pic.twitter.com/tQnfETAuco
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) February 2, 2018
इस सीरीज में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल का प्रदर्शन बहुत ही शानदार रहा था. यह प्रदर्शन एक बड़ी वजह रहा था, जिसके कारण कुलदीप यादव पांच करोड़ रुपये से ज्यादा की कीमत झटकने में कामयाब रहे. इन दोनों ने मिलकर भारत की 5-1 से वनडे सीरीज जीत में 6 मैचों में 7 विकेट चटकाए थे.Thank you to all the fans who wished me on my birthday, and to my teammates for this cake facial today.#blessed pic.twitter.com/6WHlanqyxK
— Kuldeep yadav (@imkuldeep18) December 16, 2017
यह भी पढ़ें: Ipl 2018: राजस्थान ने किया स्टीव स्मिथ के विकल्प का ऐलान, केकेआर में कुर्रन लेंगे मिशेल स्टॉर्क की जगह
बता दें कि 23 साल के कुलदीप यादव दो सत्र (2016 और 2017) में मिलाकर कुल 15 ही मैच खेले हैं. इन 15 मैचों में कुलदीप ने 18 विकेट चटकाए हैं. यह प्रदर्शन उनकी काबिलियत से मेल नहीं ही खाता. लेकिन आज के कुलदीप एक जुदा बॉलर हैं. और टीम इंडिया के प्रदर्शन ने उन्हें आत्मविश्वास से भर दिया है. शायद यही वजह है कि कुलदीप यादव ने अब महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली को ही चैलेंज कर डाला है.
VIDEO: मोहम्मद शमी भी पूरी तरह फिट होकर आईपीएल में कहर बरपाने को तैयार हैं.
कुलदीप यादव ने कहा कि वह शुरू हो रहे टूर्नामेंट में महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली का विकेट चटकाना चाहते हैं. कुलदीप ने कहा कि जब स्पिन खेलने की बात आती है, तो विराट और धोनी इस मामले में सर्वश्रेष्ठ हैं. लेकिन मैं इन दोनों को आउट करने की ओर निहार रहा हूं. और मैंने इन दोनों के लिए ही प्लान बनाया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं