
- रॉबिन उथप्पा के नाम हैं सत्र में सबसे ज्यादा रन
- दूसरे नंबर पर हैं गौतम गंभीर
- गंभीर ने किया तीन बार कारनामा
इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-11 केकेआर चाहे कैसा भी प्रदर्शन करे, लेकिन टीम मैनेजमेंट और ऑनर शाहरुख खान उस कारनामे को हमेशा याद करेंगे, जिसे उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इलिमिनेटर मुकाबले (मैच रिपोर्ट) में अंजाम दिया. वास्तव में जब केकेआर मैनेजमेंट ने गौतम गंभीर के दिल्ली लौटने के बाद दिनेश कार्तिक को जब कप्तानी सौंपी, तो इस फैसले पर आलोचकों ने संशय जताया था. लेकिन कार्तिक ने इस फैसले को एक बेहतरीन फैसले में तब्दील कर दिया. दिनेश कार्तिक बुधवार को बड़ा कारनामा करते हुए सौरव गांगुली और गौतम गंभीर के सिर पर सवार हो गए!
What a way to bring up a FIFTY. This is @DineshKarthik's 16th IPL half century.#Eliminator #KKRvRR pic.twitter.com/HzjZwHNeKW
— IndianPremierLeague (@IPL) May 23, 2018
आपको बता दें कि इलिमिनेटर मुकाबले में दिनेश कार्तिक ने 38 गेंदों पर 4 चौकों और 2 छक्कों से संकट के समय में 52 रन बनाए. यह उनका हालांकि अभी तक सिर्फ दूसरा ही अर्धशतक रहा. लेकिन बीच-बीच में उपयोगी पारियों से कार्तिक ने वह कारनामा दिखाया, जो केकेआर के मैनेजमेंट के दांव को सही फैसले में तब्दील कर गया. और कार्तिक का चयन उनके लिए साल 2018 आईपीएल का सबसे सही फैसला साबित हुआ.
Runs in T20s
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) May 23, 2018
A personal milestone for Skipper DK on the big night at the Eden Gardens. #KKRvRR #TeesraVaar #KKRHaiTaiyaar #Eliminator pic.twitter.com/hn2OGI4Pug
बहरहाल अगर हम आपसे पूछें कि केकेआर के लिए किस सेशन में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं, तो आपको यह याद नहीं ही होगा. वैसे सवाल से परेशान न हों. हम हैं न आपको याद दिलाने के लिए. वैसे सभी सत्रों में सबसे ज्यादा रन बनाने की बात की जाए, तो यह कारनामा रॉबिन उथप्पा के नाम पर है, जब उन्होंने साल 2014 में 660 रन बनाए थे. और कोई भी बल्लेबाज केकेआर के लिए सत्र विशेष में उथप्पा से ज्यादा रन नहीं बना सकता है. चलिए बाकी सत्रों के बारे में भी जान लीजिए कि केकेआर के लिए किस बल्लेबाज ने सबसे ज्यादा रनों का का योगदान दिया.
**************************
रन बल्लेबाज सत्र
660 रॉबिन उथप्पा 2014
590 गौतम गंभीर 2012
501 गौतम गंभीर 2016
498 गौतम गंभीर 2017
493 सौरव गांगुली 2008
***************************
और अब इस सूची में दिनेश कार्तिक ने भी अपना नाम जोड़ लिया है. दिनेश कार्तिक ने इलिमिनेटर मुकाबले तक अपने खाते में 490 रन जमा कर लिए हैं. उनका औसत 54.44 का है. अगर केकेआर जीतने में कामयाब रहती है, तो उसे आगे एक मैच और मिलेगा. मतलब यह कि कार्तिक आसानी से गांगुली सहित गौतम गंभीर के रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं