IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की 16 अहम बातें, संक्षिप्त में जानिए सभी डिटेल्स

IPL 2023: पिछले सीजन में मैच मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में कराए गए थे लेकिन 16वें सीजन (IPL 16) में वहीं घरेलू और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान वाला फॉर्मेट वापसी करेगा, जिसमें सभी टीमें लीग स्टेज में सात घरेलू मैच अपने मैदान पर और इतने ही मैच प्रतिद्वंद्वी टीम की सरजमीं पर खेलेगी.

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन की 16 अहम बातें, संक्षिप्त में जानिए सभी डिटेल्स

Indian Premier League

IPL 2023: गत चैम्पियन गुजरात टाइटंस (GT) आगामी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 16) सीजन के शुरुआती मैच में 31 मार्च को अहमदाबाद में चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ अपना अभियान आरंभ करेगी. हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की अगुआई वाली टाइटंस ने पिछले साल डेब्यू सीजन में ही खिताब जीता था. BCCI (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) द्वारा घोषित किए गए कार्यक्रम में कुल 52 राउंड रॉबिन मैच होंगे. 

आइए जानते हैं IPL 16 से जुड़ी 16 महत्वपूर्ण बातें 

* लीग स्टेज की शुरुआत 31 मार्च को और आखिरी मैच 21 मई को होगा.
* 52 दिनों में कुल 70 लीग स्टेज के मैच खेले जाएंगे.
* लीग स्टेज के मैच, दो क्वालिफायर, एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मिलाकर कुल 74 मुकाबले होंगे.
* चेन्नई और मुंबई के बीच 6 मई को आईपीएल का 1000 वां मैच होगा.
* देश के 12 अलग-अलग शहरों में खेले जाएंगे मैच.
* कुल 18 डबल हेडर होंगे, जिसमें पहला मैच 3:30 बजे और दूसरा 7:30 बजे से शुरू होगा.
* डबल हेडर सिर्फ वीकएंड (शनिवार और रविवार) को होंगे.
* 2019 के बाद पहली बार सामान्य परिस्थितियों में होगी लीग.
* उद्घाटन मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा और फाइनल (कंफर्मेंशन आना बाकी) भी.
* सभी टीमें 14-14 मैच खेलेगी, जिसमें 7 होम और 7 अवे वेन्यू में होंगे.
* प्लेऑफ और फाइनल के लिए कार्यक्रम और स्थल की घोषणा बाद में की जाएगी. 
* फाइनल 28 मई को खेला जाएगा.
* एमएस धोनी का ये आखिरी आईपीएल (बतौर खिलाड़ी) होगा. 
* आईपीएल से पहले महिला प्रीमियर लीग खेला जाएगा.
* आईपीएल प्राइस मनी में 20-25 % बढ़ोतरी का अनुमान
* आईपीएल 2022 के विजेता - 20 करोड़, उपविजेता - 13 करोड़, तीसरे स्थान - 7 करोड़, और चौथे स्थान - 6.5 करोड़ दिए गए थे. 


सीजन के पहले ‘डबल हेडर' (एक दिन में दो मैच) में एक अप्रैल को पंजाब किंग्स (PBKS) का सामना मोहाली में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से होगा जबकि लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) की भिड़ंत लखनऊ में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से होगी. 

‘डबल हेडर' हर शनिवार और रविवार को होंगे जबकि सोमवार से शुक्रवार तक एक-एक मैच होंगे.

लीग मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और टाइटंस (GT) के बीच बेंगलुरु में होने वाले मुकाबले के साथ 21 मई को खत्म होंगे.

पिछले सीजन में मैच मुंबई, पुणे और अहमदाबाद में कराए गए थे लेकिन 16वें सीजन में वहीं घरेलू और प्रतिद्वंद्वी टीम के मैदान वाला फॉर्मेट वापसी करेगा, जिसमें सभी टीमें लीग स्टेज में सात घरेलू मैच अपने मैदान पर और इतने ही मैच प्रतिद्वंद्वी टीम की सरजमीं पर खेलेगी.

BCCI के अनुसार कुल 70 लीग स्टेज के मैच 52 दिन में 12 वेन्यू पर खेले जाएंगे.

IPL 2023 में 18 ‘डबल हेडर' होंगे जिसमें दिन के मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और शाम के मैच शाम साढ़े सात बजे शुरू होंगे.

राजस्थान रॉयल्स (RR) अपने पहले दो घरेलू मैच गुवाहाटी में खेलेगी और फिर बचे हुए घरेलू मैच जयपुर में खेलेगी.

पंजाब किंग्स (PBKS) अपने पांच घरेलू मैच मोहाली में खेलेगी जबकि दो घरेलू मैच धर्मशाला में दिल्ली कैपिटल्स (DC) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ होंगे.

प्लेऑफ और फाइनल के लिए कार्यक्रम और स्थल की घोषणा बाद में की जाएगी. फाइनल 28 मई को खेला जाएगा.

(भाषा के इनपुट के साथ) 

अजब गजब: मोहम्मद शमी की गेंद ने किया कंफ्यूज, नो बॉल थी या वाइड बॉल फैंस को समझ नहीं आया 

IND vs AUS: रविंद्र जडेजा ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल किया ये बड़ा मुकाम, पाकिस्तान के इमरान खान को भी पछाड़ा- Video

IND vs AUS: "अपने 100वें टेस्ट मैच में शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बनो", इस दिग्गज ने चेतेश्वर पुजारा से कहा

IND vs AUS 2nd Test Match: दिल्ली के अरूण जेटली स्टडियम के बाहर फैंस की उमड़ी ज़बरदस्त भीड़

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com