विज्ञापन
This Article is From Apr 01, 2017

इस बार IPL यानी 'घायल प्रीमियर लीग', फैन्स की संख्या पर पड़ सकता है असर...

इस बार IPL यानी 'घायल प्रीमियर लीग', फैन्स की संख्या पर पड़ सकता है असर...
विराट कोहली आईपीएल के शुरुआती मैच नहीं खेल पाएंगे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दुनिया की सबसे चकाचौंध वाली लीग अभी शुरू भी नहीं हुई है कि कई स्टार खिलाड़ी चोटिल होकर नाम वापस लेने लगे हैं. इससे इंडियन प्रीमियर लीग पर असर पड़ सकता है, क्योकि ये वह खिलाड़ी हैं जिन्हें देखने के लिए फैंस मैदान पर उमड़ पड़ते हैं. ये वो खिलाड़ी हैं जो इस प्रीमियर लीग की शान रहे हैं. खासकर पूरे घरेलू सीज़न के दौरान अपन जलवा बिखेरने वाले कई भारतीय टेस्ट खिलाड़ियों के बाहर होने से फैंस हताश महसूस करने लगे हैं...

घायल भारतीय सितारे
  • विराट कोहली - कंधे की चोट से परेशान हैं और पूरी लीग बाहर बैठ सकते हैं
  • आर अश्विन स्पोर्ट्स हर्निया से पूरे सीज़न परेशान रहे और अब कुछ महीने आराम करेंगे
  • लोकेश राहुल भी कंधे की चोट का ऑपरेशन करवाएंगे और लीग में नहीं खेलेंगे
  • मुरली विजय की भी कलाइ और कंधे में चोट है और लीग से पूरी तरह बाहर हो सकते हैं
  • जडेजा और उमेश यादव के खेलने पर अब भी सस्पेंस बना हुआ है
ऐसा नहीं कि चोट से भारतीय खिलाड़ी ही परेशान हैं, बल्कि द.अफ्रीका के कुछ स्टार खिलाड़ियों के न खेलने से लीग की चमक फीकी पड़ सकती है..

चोट से परेशान विदेशी सितारे
  • एबी डिविलियर्स पीठ की चोट से परेशान हैं और उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है
  • क्विंटन डि कॉक की उंगली में चोट है और वो लीग से अपना नाम वापस ले चुके हैं
  • वहीं जेपी ड्युमिनी भी निजी कारणों से लीग में न खेलने का फैसला कर चुके हैं

इतना ही नहीं.. कई टीमें आईपीएल से ठीक पहले अपने देश के लिए अहम सीरीज़ खेलते नज़र आए.. और इस दौरान कई खिलाड़ी ऐसे रहे जो चोटिल हो गए.. और अब लीग में अपनी फ्रेंचाइजी की ओर से खेलते नज़र नहीं आएंगे

परेशान टीमें
ऑलराउंडर मिचेल मार्श पुणे की ओर मिचेल स्टार्क -बैंग्लौर की ओर से नहीं खेल पाएंगे, वहीं किंग्स 11 पंजाब की ओर से खेलने वाले मार्टिन गप्तिल भी करीब 1 महीने आईपीएल से बाहर ही रहेंगे.

पिछले दस साल के इतिहास में शायद पहली बार लीग शुरु होने से पहले ही इतने सारे खिलाड़ी चोटिल हुए हैं..
इन खिलाड़ियों के न खेलने से इनकी टीमों पर तो अशर पडेगा.. पर सबसे ज़्यादा असर फैंस के उत्साह पर पडेगा जो इन सितारों को मैदान पर चमकते हुए देखना चाहते हैं..

भारतीयों को यह हैं समस्याएं
विराट कोहली - कंधे की चोट
आर अश्विन - स्पोर्ट्स हर्निया
लोकेश राहुल - कंधे की चोट
मुरली विजय - कलाई और कंधे में चोट
जडेजा, उमेश यादव : खेलने पर सस्पेंस

विदेशी खिलाड़ियों के बाहर होने का कारण 
एबी डिविलियर्स : पीठ में चोट
क्विंटन डि कॉक: उंगली में चोट
जेपी ड्युमिनी : निजी कारणों से बाहर
मिचेल मार्श  : राइज़िंग पुणे सुपरजाइंट
मिचेल स्टार्क : रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर
मार्टिन गप्तिल:  किंग्स 11 पंजाब

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com