विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2015

ऑस्ट्रेलिया में बच्चों संग छुट्टियां बिता रहे हैं शिखर धवन, देखें तस्वीरें

ऑस्ट्रेलिया में बच्चों संग छुट्टियां बिता रहे हैं शिखर धवन, देखें तस्वीरें
फोटो शिखर धवन के ट्विटर पेज से.
टीम इंडिया से चोट के कारण बाहर चल रहे ओपनर शिखर धवन इन दिनों आस्‍ट्रेलिया में हैं। जहां वह परिवार के साथ छुटिटयां मना रहे हैं। उन्होंने अपनों बच्चों के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की हैं। इसमें वह मेलबर्न के किसी रेस्टोरेंट में नजर आ रहे हैं।

दोनों बेटियों के साथ वाली इस फोटो के साथ शिखर ने ट्वीट किया, “अपनी एंजल्स को बहुत मिस किया। इसमें कोई नई बात नहीं कि मैं मेलबर्न आने के लिए बहाना ढूंढ़ता रहता हूं। रेहा, आलिया के साथ ब्रंच।” शिखर ने ट्विटर पर बेटे जोरावर की एक फोटो भी शेयर की है।
 
शिखर धवन ने अपने बेटे जोरावर की फोटो भी ट्विटर पर शेयर की।

शिखर धवन के प्रशंसकों को याद होगा कि उन्‍होंने अपने से करीब 10 साल बड़ी आयशा मुखर्जी से शादी की है। आयशा की ये दूसरी शादी थी। पहली शादी से उनकी दो बेटियां हैं। वहीं, शिखर और आयशा का एक बेटा जोरावर है। आयशा से शादी के बाद शिखर रेहा और आलिया को भी अपने परिवार का हिस्‍सा बनाया है। शिखर के पास फिलहाल करीब एक महीने का ब्रेक है।

टीम इंडिया को अगली सीरीज साउथ अफ्रीका से खेलनी है। ये घरेलू सीरीज 2 अक्टूबर से शुरू होगी। धवन श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट में खेले थे और पहली पारी में बेहतरीन 134 रन बनाए थे। इसी दौरान हाथ में फ्रैक्चर होने के कारण उन्हें पूरी सीरीज से हटना पड़ा था।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शिखर धवन, ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न में शिखर, क्रिकेट, टीम इंडिया, आयशा मुखर्जी, Shikhar Dhawan, Australia, Shikhar In Melbourne, Cricket, Team India