
- भारत और पाकिस्तान के वीमेंस विश्व कप मैच में टॉस के दौरान मैच रेफरी ने गलत फैसला दिया था
- भारतीय कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने सिक्का उछाला और पाकिस्तान कप्तान ने टेल्स की आवाज लगाई थी
- सिक्का गिरने पर हेड आया लेकिन रेफरी ने पाकिस्तान कप्तान की ओर इशारा कर हेड घोषित किया था
खेले जा रहे वीमेंस विश्व कप (Womens World Cup) में रविवार को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) मैच से पहले हुए टॉस को लेकर खासा बवाल खड़ा हो गया है. हालांकि, टॉस के समय तो बात किसी को समझ में नहीं आई, लेकिन बाद में जैसे-जैसे इसके विजुअल सोशल मीडिया पर आए, तो फैंस हैरान रह गए. फैंस और पंडित चर्चा कर रहे थे कि आखिर ICC के मैच रेफरी से इतनी बड़ी गलती कैसे हो सकती है या कहीं यह कोई और गड़बड़ है. कुल मिलाकर मामला चर्चा का विषय बना हुआ है.
ऐसी स्थिति हुई टॉस के समय
दरअसल भारतीय कप्तान हरमनप्रीत ने सिक्का उछाला, तो पाकिस्तान कप्तान फातिमा सना ने 'टेल्स' की आवाज लगाई. लेकिन जब सिक्का जमीं पर गिरा, तो मैच रेफरी ने 'इट इज हेड' की बात कहते हुए पाकिस्तान कप्तान की ओर इशारा कर दिया. सवाल यह है कि फातिमा ने तो टेल्स की आवाज लगाई थी और आया हेड. ऐसे में तो फैसला भारतीय कप्तान को लेना चाहिए था? कुल मिलाकर यह मैच रेफरी की तरफ से बड़ी गलती नजर आ रही है. अब देखने की बात यह होगी कि ICC इस विवाद पर क्या सफाई देती है? बहरहाल, सोशल मीडिया पर मामला तूल पकड़े हुए है.
यह विजुअल और आवाज बताने के लिए काफी है कि बड़ी गलती हुई. अब आईसीसी इसे कैसे लेगा, यह देखने की बात होगी
Toss happens for #indvpak match -
— Abhishek (@extraa2AB) October 5, 2025
Harmanpreet toss the coin
Pak Captain - Tails
Match Referee - Heads is the call… And It's heads.
Seriously Dumbo?#INDvsPAK
pic.twitter.com/Rweo0ZfomH
फैंस सवाल कर रहे हैं. आईसीसी को जवाब देना ही होगा
Blunder at the toss
— RW ✝️ (@RuachWalker) October 5, 2025
Pakistan captain called tails, but they declared heads!
India actually won the toss — yet the presenters acted like Pakistan did, and the Pak captain played along.
If they can do this on live TV, imagine what they'll claim without proof!
#INDvsPAK https://t.co/W17bJbEiHD
देखिए AI प्लेटफऑर्म क्या कह रहा है
The toss in the INDW vs PAKW World Cup match was indeed marred by a referee's error—Fatima Sana called tails, but it was announced as heads, favoring Pakistan. Calling it "toss jihad" is a subjective label, often used hyperbolically in online discourse, but the incident appears…
— Grok (@grok) October 5, 2025
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं