
- आईसीसी वुमन वर्ल्ड कप 2025 में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराकर दूसरी जीत हासिल की
- पाकिस्तान की टीम 248 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 43 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हुई
- भारत की ओर से क्रांति गौड और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट लिए, स्नेह राणा ने दो विकेट चटकाए
India women beats Pakistan women: आईसीसी वुमन वर्ल्ड कप 2025 में रविवार को कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय महिलाओं ने चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 88 रनों के विशाल अंतर से हराकर मेगा इवेंट में दूसरी जीत दर्ज की. पुरुषों की टीम को मिलाते हुए यह पिछले लगातार चार रविवार को पाकिस्तान को चौथी पर भारत के हाथों बुरी तरह मुंह की खाने पड़ी है. पिछले दिनों खत्म हुए एशिया कप में भी टीम सूर्यकुमार यादव ने तीन बार पाकिस्तान को बुरी तरह धोया था. जीत के लिए 248 रनों का पीछा करते हुए पाकिस्तान की शुरुआत की टांय-टांय फिस्स हो गई और उसके दोनों ही ओपनर मुनीबा अली (2) और सदफ शम्स (6) दोनों ही दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके. पाकिस्तान की शुरुआत बिगड़ी तो एक छोर पर नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे. एक छोर पर सिदरा अमीन (81) ने अपनी तरफ से पूरी कोशिश की, लेकिन दूसरे छोर से उन्हें पर्याप्त मदद नहीं मिली. और पूरी पाकिस्तान टीम 43 ओवर में 159 रनों पर सिमट गई. भारत के लिए क्रांति गौड और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन, तो स्नेह राणा ने दो विकेट लिए. इस जीत के बाद भारत 2 मैचों में दो जीत के साथ ही 4 प्वाइंट्स के साथ ग्रुप में टॉप पायदान पर पहुंच गया है, जबकि ऑस्ट्रेलियाई टीम दूसरे नंबर पर है. साथ ही, विश्व कप में इस जीत से पाकिस्तान के खिलाफ 12-0 भी हो गया है. तीन विकेट लेने वाली क्रांति गौड प्लेयर ऑफ द मैच रहीं.
📸 📸
— BCCI Women (@BCCIWomen) October 5, 2025
Smiles and celebrations all around! 😊
A massive win in Colombo and #TeamIndia have sealed victory no. 2⃣ in #CWC25 🔝👏
Scorecard ▶ https://t.co/9BNvQl3J59#WomenInBlue pic.twitter.com/LlIeJiGrgX
इस बड़े झटके से संभल ही नहीं पाया पाकिस्तान
जीत के लिए 248 रन पाकिस्तान के लिए कहीं ज्यादा भारी बोझ साबित हुए. खासतौर पर तब, जब उसकी दोनों ओपनर मुनीबा अली (2) और सदफ शम्स (6) दहाई का भी आँकड़ा नहीं छू सकीं. ओपनरों का लगा जोर का झटका पाकिस्तान के लिए बहुत ही भारी साबित हुआ. इस बड़े झटके से पाकिस्तान की टीम उबर ही नहीं की. नंबर-3 सिदर अमीन (81) ने जरूर उबारने की कोशिश की. उन्हें कुछ देर के लिए नतालिया परवेज (33) ने भी सहारा देने की कोशिश की, लेकिन रनों का बढ़ता दबाव बाकी बल्लेबाजों को तोड़ता चला गया.
भारत की पारी: लय हासिल करने के लिए भारत ने किया संघर्ष
भारत अपनी पारी के दौरान लय हासिल करने के लिए संघर्ष करता रहा क्योंकि उसकी सभी बल्लेबाज़ अच्छी शुरुआत के बाद नाकाम रहीं, जिनमें सलामी बल्लेबाज़ स्मृति मंधाना (23 रन) और प्रतीक रावल (31 रन) भी शामिल थीं, जिन्होंने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़कर टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई थी.
नियमित अंतराल पर गिरे विकेट
कप्तान हरमनप्रीत कौर के 19 रन पर आउट होने के बाद, हरलीन देओल (46 रन) और जेमिमा रोड्रिग्स (32 रन) ने चौथे विकेट के लिए 45 रन जोड़े और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (25) और स्नेह राणा (20) ने छठे विकेट के लिए 42 रन जोड़े, लेकिन अंत में ऋचा की 20 गेंदों में खेली गई 35 रनों की पारी ने भारत को अच्छी गति दी. पाकिस्तानी गेंदबाजी की बात करें तो सबसे ज्यादा 4 विकेट डायना बैग ने चटकाए उसके बाद सादिया इक़बाल और कप्तान फातिमा सना ने 2 - 2 विकेट और रामीन शमीम के साथ निश्रा संधू के खाते में 1 - 1 विकेट आये.
इतिहास में पाकिस्तान ने पहली बार किया ऐसा
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले कई सालों से क्रिकेट खेली जा रही है, लेकिन पाकिस्तानी महिला टीम ने पहली बार किसी वनडे मुकाबले में भारत को ऑलआउट किया. इसमें पेसर डायना बेग का योगदान बहुत ही अहम रहा, जिन्होंने 10 ओवरों में 69 रन देकर 4 विकेट लिए. यह विश्व कप में किसी पाकिस्तानी पेसर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. वहीं, भारत के लिए भी यह पहला मौका रहा, जब उसने वनडे में बिना एक भी अर्द्धशतक के बिना वनडे में अपना सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. भारत ने कोटे में सभी विकेट खोकर 247 रन बनाए और यह स्कोर इस पाकिस्तान के लिए कहीं बड़ा साबित हुआ, जो विश्व कप इतिहास में भारत के खिलाफ 12 मैचों में अपनी 12वीं हार नहीं ही टाल सकी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं