विज्ञापन
This Article is From Aug 26, 2016

INDvsWI : अमेरिकी मैदान की सुविधाओं से हैरान कोच अनिल कुंबले, धोनी का साथ भी पहली बार!

INDvsWI : अमेरिकी मैदान की सुविधाओं से हैरान कोच अनिल कुंबले, धोनी का साथ भी पहली बार!
कोच अनिल कुंबले और कप्तान एमएस धोनी (फोटो: Twitter)
नई दिल्ली: फ़्लोरिडा के फ़ोर्ट लाउडरडेल का सेंट्रल ब्रॉवार्ड रीजनल पार्क तैयार है एक ऐसे खेल के लिए जो अमेरिका में ज़्यादा लोकप्रिय नहीं है, लेकिन भारतीय उपमहाद्वीप के प्रवासी लोगों के लिए यह एक अच्छा मौका है, क्योंकि वह भारत-वेस्टइंडीज़ के बीच दो T20 मुकाबले स्टेडियम में बैठकर देख पाएंगे. जाहिर है अमेरिका में रहते हुए उन्हें भारतीय क्रिकेट सितारों को करीब से देखने का मौका इससे पहले कभी नहीं मिला होगा. एक और खास बात यह कि भारतीय कोच अनिल कुंबले अमेरिकी मैदान की सुविधाओं से बेहद प्रभावित हैं. शनिवार और रविवार को टी-20 मुकाबले होंगे.

सोचा भी नहीं था...
कोच अनिल कुंबले ने कहा, "अमेरिका में क्रिकेट के लिए इतनी बढ़िया सुविधा होगी, ये मैंने सोचा भी नहीं था. मैंने सोचा था कि कोई अस्थायी व्यवस्था होगी. वैसे फ़्लोरिडा के बारे में सुन रखा था. सुविधाएं सचमुच ही बहुत ही शानदार हैं. मैं पहली बार ये मैदान देख रहा हूं. विकेट बहुत अच्छा है. अभ्यास के लिए इंतज़ाम भी अच्छे हैं.'

कोच के रूप में पहली बार धोनी के साथ
भारत पहली बार अमेरिका की जमीन पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है. अनिल कुंबले के भारतीय टीम का कोच बनने के बाद टीम इंडिया पहली बार सीमित ओवर का क्रिकेट खेलेगी. बतौर कोच कुंबले कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ पहली बार होंगे.

अनिल कुंबले ने कहा, "मैं पहली बार एमएस के साथ काम कर रहा हूं. हम खिलाड़ी के रूप में लंबे समय तक साथ रहे हैं. हमारी बात हुई है. मैं उनके साथ काम करने के लिए उत्साहित हूं. जसप्रीत बुमराह जैसे नए लड़कों के साथ भी पहली बार काम कर रहा हूं. हालांकि उनके साथ आईपीएल में काम कर चुका हूं."

टी-20 मोड में आना होगा मुश्किल
वेस्टइंडीज़ में 4 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेलने के बाद टीम इंडिया को सीधे T20 मोड में आना कम बड़ी चुनौती नहीं होगी. अनिल कुंबले के अनुसार, "टेस्ट से T20 मोड में आने में वेस्टइंडीज़ को कम परेशानी होगी, क्योंकि उनकी टीम के कई खिलाड़ी सीधे CPL खेलकर आ रहे हैं. वे T20 के अच्छे खिलाड़ी हैं. वर्ल्ड T20 के सेमीफ़ाइनल में हमारा उनसे कड़ा मुकाबला हुआ था. हमें उनकी ताकत और चुनौतियों का अंदाज़ा है. हमारी टीम ने पिछले 6 महीनों में अच्छा खेला है. हम और बेहतर करने की कोशिश करेंगे.

मैच को लेकर प्रावासी भारतीयों में खासकर उत्साह है. उम्मीद है कि मुकाबला जबर्दस्त रहेगा.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अनिल कुंबले, एमएस धोनी, विराट कोहली, अमेरिका में क्रिकेट, यूएसए में क्रिकेट, क्रिकेट, फ्लोरिडा, भारत बनाम वेस्टइंडीज, Anil Kumble, MS Dhoni, Cricket In America, Cricket In USA, Cricket, America, India Vs West Indies, INDvsWI, WIvsIND, Virat Kohli
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com