श्रीलंका के खिलाफ मैच में ब्रेक के दौरान एमएस धोनी मैदान पर लेटे हुए नजर आए
नई दिल्ली:
भारत और श्रीलंका के बीच पल्लेकेले में हुए तीसरा वनडे मैच के दौरान महेंद्र सिंह धोनी मैदान पर लेटकर झपकी लेते हुए दिखाई दिए. दरअसल, आखिरी क्षणों में दर्शकों के उपद्रव के कारण खेल करीब आधे घंटे के लिए बाधित हुआ. रविवार को खेले गए इस मैच में जब भारतीय टीम जीत के बेहद करीब पहुंच गई थे तभी श्रीलंका टीम के खराब प्रदर्शन से खफा दर्शकों ने मैदान में पानी की बोतलें फेंकने शुरू कर दीं. इसके कारण खेल को रोक देना पड़ा. अम्पायरों ने जब खेल रोका उस समय टीम इंडिया का स्कोर 44 ओवर में चार विकेट पर 210 रन था और टीम इंडिया को जीत के लिए महज 8 रन की दरकार थी. इस समय रोहित शर्मा 122 और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 61 रन पर नाबाद थे.
खेल जब रुका हुआ था, उस दौरान धोनी मैदान पर आराम से लेटकर झपकी लेते हुए नजर आए. स्टेडियम और टीवी पर मैच देख रहे दर्शकों के लिए अब एक तरह से मजेदार वाकया था. दर्शकों की ओर से किए गए इस उपद्रव ने वर्ल्डकप 1996 के उस सेमीफाइनल की याद ताजा कर दी जब श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान कोलकाता के दर्शकों ने इसी तरह पानी के बोतलें फेंककर खेल बाधित कर दिया था. इस मैच में बाद में श्रीलंका को विजयी घोषित कर दिया था.
यह भी पढ़ें : वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कह दी इतनी बड़ी बात..
रविवार के मैच के दौरान धोनी को इस तरह मैदान पर लेटे देखकर सोशल मीडिया पर लोग सक्रिय हो गए. उनकी ओर से इस घटना को लेकर रोचक कमेंट किए गए. एक ट्विटर हेंडल से मैदान में लेटे धोनी और पीएम मोदी का योग करते हुए फोटो पोस्ट कर लिखा गया, 'धोनी नए भारत (#NewIndia) के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सच में सो गया है या मेरी तरह नौटंकी कर रहा है.' समीर नाम के एक यूजर ने कल्पनाशीलता का परिचय देते हुए लिखा, 'ठीक उसी तरह जैसा मैं सुबह के समय होता हूं. बस पांच मिनट और.'
बाद में मैदान पर तैनात पुलिस कर्मियों ने गैलरी के एक हिस्से से दर्शकों को बाहर कराया. मैच फिर शुरू हुआ और रोहित शर्मा और धोनी की जोड़ी ने जीत की औपचारिकता पूरी की.
वीडियो : तीसरे वनडे में टीम इंडिया की जीत
मैच में रोहित-धोनी की जोड़ी ने 157 रन की अविजित साझेदारी करते हुए टीम को 6 विकेट की जीत दिलाई. भारत ने जीत के लिए जरूरी 218 रनों का लक्ष्य 45.1 ओवर में हासिल कर लिया. (इनपुट: एजेंसी)
खेल जब रुका हुआ था, उस दौरान धोनी मैदान पर आराम से लेटकर झपकी लेते हुए नजर आए. स्टेडियम और टीवी पर मैच देख रहे दर्शकों के लिए अब एक तरह से मजेदार वाकया था. दर्शकों की ओर से किए गए इस उपद्रव ने वर्ल्डकप 1996 के उस सेमीफाइनल की याद ताजा कर दी जब श्रीलंका के खिलाफ मैच के दौरान कोलकाता के दर्शकों ने इसी तरह पानी के बोतलें फेंककर खेल बाधित कर दिया था. इस मैच में बाद में श्रीलंका को विजयी घोषित कर दिया था.
यह भी पढ़ें : वीरेंद्र सहवाग ने महेंद्र सिंह धोनी के बारे में कह दी इतनी बड़ी बात..
रविवार के मैच के दौरान धोनी को इस तरह मैदान पर लेटे देखकर सोशल मीडिया पर लोग सक्रिय हो गए. उनकी ओर से इस घटना को लेकर रोचक कमेंट किए गए. एक ट्विटर हेंडल से मैदान में लेटे धोनी और पीएम मोदी का योग करते हुए फोटो पोस्ट कर लिखा गया, 'धोनी नए भारत (#NewIndia) के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं.' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'सच में सो गया है या मेरी तरह नौटंकी कर रहा है.' समीर नाम के एक यूजर ने कल्पनाशीलता का परिचय देते हुए लिखा, 'ठीक उसी तरह जैसा मैं सुबह के समय होता हूं. बस पांच मिनट और.'
Dhoni getting ready for #NewIndia pic.twitter.com/5WA6JKxdMM
— The-Lying-Lama (@KyaUkhaadLega) August 27, 2017
Me in the morning: Bass 5 minute aur.. pic.twitter.com/E0N4fNSryX
— Sameer Allana (@HitmanCricket) August 27, 2017
Sach me soya hai ya nautanki kar raha hai meri tarah......!!#INDvSL pic.twitter.com/9Qskyffz5S
— PhD in Bakchodi ! (@Atheist_Krishna) August 27, 2017
When you've been successfully carrying the international team for 13 years and people still ask for your retirement : pic.twitter.com/z4VCYyTyEJ
— Manya (@CSKian716) August 27, 2017
बाद में मैदान पर तैनात पुलिस कर्मियों ने गैलरी के एक हिस्से से दर्शकों को बाहर कराया. मैच फिर शुरू हुआ और रोहित शर्मा और धोनी की जोड़ी ने जीत की औपचारिकता पूरी की.
वीडियो : तीसरे वनडे में टीम इंडिया की जीत
मैच में रोहित-धोनी की जोड़ी ने 157 रन की अविजित साझेदारी करते हुए टीम को 6 विकेट की जीत दिलाई. भारत ने जीत के लिए जरूरी 218 रनों का लक्ष्य 45.1 ओवर में हासिल कर लिया. (इनपुट: एजेंसी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं