
विकेट के पीछे एमएस धोनी की चुस्ती अभी भी देखते ही बनती है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चहल की गेंद पर मलिंगा को बेहद फुर्ती से किया स्टंप आउट
पहले मैच में भारतीय टीम ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी
पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है विराट ब्रिगेड
श्रीलंका की बल्लेबाजी के दौरान भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी विकेट के पीछे बेहद चौकस नजर आए. उन्होंने बिजली जैसी चुस्ती-फुर्ती दिखाते हुए हर किसी का ध्यान आकर्षित किया. श्रीलंकाई पारी के दौरान उन्होंने लसिथ मलिंगा (8) को जिस तरह से स्टंप किया, वह तो यादगार रहा. दाएं हाथ के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल की ओर से फेंकी गई विकेट के बाहर की गेंद को धोनी ने बेहद कुशलता से कलेक्ट किया और अपनी स्टंपिंग से मलिंगा को पेवेलियन लौटने को मजबूर कर दिया.
मलिंगा को बड़े शॉट के लिए क्रीज से बाहर निकलते देखकर चहल ने यह गेंद विकेट के काफी बाहर फेंकी थी. ऐसे समय जब एमएस धोनी के भविष्य को लेकर चर्चाएं जोर पकड़ती जा रही हैं, टीम इंडिया के इस पूर्व कप्तान ने साबित कर दिया था कि अभी भी उनमें काफी क्रिकेट बाकी है. धोनी को लेकर हाल ही में चयन समिति के प्रमुख एमएसके प्रसाद ने हाल ही में कहा था कि जब तक वे (एमएस धोनी) अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं तब तक वे टीम का हिस्सा बने रहेंगे.
वीडियो: शिखर धवन ने श्रीलंका के खिलाफ जमाया शतक
धोनी को लेकर इन अटकलों ने उस समय जोर पकड़ा था जब उन्होंने पिछले माह वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के दौरान 114 गेंद पर 54 रन बनाए थे. उनकी इस धीमी पारी के बाद आलोचकों ने अीम में उनके स्थान को लेकर सवाल उठाने शुरू कर दिए थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं